Advertisement
बड़ी पटनदेवी बोरिंग है खराब, पंद्रह हजार की आबादी झेल रही पेयजल संकट
पटना सिटी. वार्ड संख्या 58 के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित बोरिंग तीन दिनों से बंद पड़ी है. नतीजतन एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में रहने वाली लगभग पंद्रह हजार की आबादी को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पानी के लिए इधर-उधर का चक्कर काट रहे लोगों का गुस्सा जल पर्षद के खिलाफ […]
पटना सिटी. वार्ड संख्या 58 के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित बोरिंग तीन दिनों से बंद पड़ी है. नतीजतन एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में रहने वाली लगभग पंद्रह हजार की आबादी को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पानी के लिए इधर-उधर का चक्कर काट रहे लोगों का गुस्सा जल पर्षद के खिलाफ बढ़ रहा है. हालांकि जलपर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि मंगलवार तक बोरिंग को चालू करा दिया जायेगा. बीते शनिवार की शाम से बोरिंग का मोटर जल गया है. इसके कारण बकरिया टोला, महाराजगंज, ईदगाह रोड, माखनपुर, बड़ी पटनदेवी कॉलोनी, गड़हा पर, भद्र घाट, पंचवटी कॉलोनी समेत अन्य मुहल्लों में संकट कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement