पटना : बिहार के आबकारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि बिहार में जेलों की संख्या बढ़ाई जायेगी. मस्तान ने कहा कि बिहार में कैदियों के मुकाबले जेलों की संख्या काफी कम है इसलिए विभाग इसको बढ़ाने पर विचार कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग टास्क फोर्स का गठन करेगा. गौरतलब हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और हाल में शराब की अवैध तस्करी और बिक्री करते हुए हजारों लोग अबतक गिरफ्तार हुए हैं. लोगों की गिरफ्तारी से जेलों में कैदियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर रोजाना अवैध शराब के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है.
बिहार में नया उत्पाद कानून लागू है. कानून के मुताबिक पीते हुए पकड़े जाने पर अथवा शराब की तस्करी और बिक्री करने पर कठोर सजा का प्रावधान है. शराबबंदी के बाद से लगातार अवैध शराबों का मिलना जारी है. इतना ही नहीं गिरफ्तारी की संख्या भी बढ़ गयी है. कानून के मुताबिक ऐसे दोषियों को तत्काल जेल भेज दिया जाता है. जेलों में पहले से ही क्षमता से अधिक कैदी भरे हुए हैं. इसी आलोक में एक प्रश्न का जवाब देते हुए आबकारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा है कि बिहार में जेलों की संख्या बढ़ायी जायेगी.