Advertisement
बैंक एटीएम से भी निकालें डाकघर में जमा किये पैसे
पटना : डाकघर में कोर बैंकिंग की सुविधा शुरू हो गयी है. यह सुविधा प्रारंभ होते ही फिलहाल शहर में सात जगहों लगी डाक विभाग की एटीएम मशीन से किसी भी बैंक के ग्राहक पैसा निकाल सकेंगे. वहीं, डाकघर के खाताधारक भी अपनी डाक डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से रुपये निकाल […]
पटना : डाकघर में कोर बैंकिंग की सुविधा शुरू हो गयी है. यह सुविधा प्रारंभ होते ही फिलहाल शहर में सात जगहों लगी डाक विभाग की एटीएम मशीन से किसी भी बैंक के ग्राहक पैसा निकाल सकेंगे. वहीं, डाकघर के खाताधारक भी अपनी डाक डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से रुपये निकाल सकेंगे. नोटबंदी के समय डाकघरों में हजारों की संख्या में नये खाते खुले. इन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है कि उनका डेबिट/एटीएम कार्ड अब अन्य बैंकों की एटीएम में भी काम करेगी. इस सेवा के शुरू होने से लोगों को पैसे के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
सभी डाक खाते होंगे ऑनलाइन :
अधिकारियों के अनुसार इससे पहले सभी डाकघरों को एक-दूसरे से लिंक किया गया है. साथ में सभी खाते ऑनलाइन किये जा रहे हैं. इसी के साथ खाताधारकों को कोर बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है. इसका फायदा पटना के लगभग 10 लाख से अधिक खाताधारकों को होगा. उल्लेखनीय है कि तीन सप्ताह पूर्व प्रयोग के तौर पर यह सुविधा शुरू की गयी थी, लेकिन 24 जनवरी से इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है.
राजधानी में लगी हैं सात एटीएम :
बांकीपुर, पटना जीपीओ, महेंद्रू, पटना सिटी, मनेर, पाटलिपुत्र काॅलोनी तथा लोहिया नगर डाकघर में एटीएम मशीन लगीं हैं. सूबे में 44 डाक विभाग की एटीएम मशीन हैं.
पिछले दो सालों से डाक विभाग इस दिशा में प्रयासरत था. फिलहाल राजधानी के सात प्रमुख डाकघरों में एटीएम लगीं हैं. आनेवाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके लिए विभाग योजना बना रहा है.
आरबी चौधरी, वरीय डाक अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement