Advertisement
सभी स्कूलों में लगेगी शिकायत पेटी
हर महीने खोली जायेगी शिकायत पेटी, तीन शिक्षकों की बनेगी टीम पटना : क्या अच्छा है, क्या बुरा है. स्कूल आते-जाते हुए. शिक्षकों का व्यवहार कैसा है. स्कूल में पढ़ाई हो रही है या नहीं. इन शिकायतों के लिये अब शिक्षकों के पास जाने की जरूरत नहीं है. छात्र और खासकर छात्राओं की शिकायत जिला […]
हर महीने खोली जायेगी शिकायत पेटी, तीन शिक्षकों की बनेगी टीम
पटना : क्या अच्छा है, क्या बुरा है. स्कूल आते-जाते हुए. शिक्षकों का व्यवहार कैसा है. स्कूल में पढ़ाई हो रही है या नहीं. इन शिकायतों के लिये अब शिक्षकों के पास जाने की जरूरत नहीं है. छात्र और खासकर छात्राओं की शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय के पास पहुंच सके, इसके लिये हर स्कूलों में एक शिकायत पेटी लगायी जायेगी. इस पेटी में छात्राएं अपनी शिकायत लिख कर डालेंगी. पेटी को महीने मे एक बार खोला जायेगा. शिकायत पेटी में दो बॉक्स होंगे. इसमें एक अरजेंट होगा और एक नॉर्मल होगा. अगर किसी छात्रा का प्राब्लम अरजेंट होगा तो उसे अपनी शिकायत पहले वाले बाक्स में डालना होगा.
शिकायत पेटी को हर स्कूलों को फरवरी में लगवा देना है. शिकायत का निदान समय से हो सके, इसके लिए तीन शिक्षकों की टीम बनायी जायेगी. ये शिक्षक सभी शिकायतों को जिला शिक्षा कार्यालय भेजेंगे. इस संबंध में डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि कई ऐसी शिकायत जिसे छात्रा खुल कर नहीं बोल पाती है, उसे इस बाक्स में डाल देंगी. अभी तक शिकायत पेटी की जिम्मेवारी स्कूल की प्राचार्या पर होती थी, लेकिन अब इसका मॉनीटरिंग जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement