Advertisement
डीपीएस का छात्र स्कूल की छत से कूदा, जख्मी
दानापुर/ फुलवारी . कोडरमा के पूर्व सांसद स्व मुमताज अंसारी के पोते और रेलवे में कार्यरत टीटीइ अंजुम मुमताज के पुत्र उमेर अंजुम (15 वर्ष) शुक्रवार को स्कूल की छत से कूद गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10 वीं का छात्र उमेर अंजुम स्कूल के दूसरे तल्ले से कूदने से गंभीर रूप से जख्मी हो […]
दानापुर/ फुलवारी . कोडरमा के पूर्व सांसद स्व मुमताज अंसारी के पोते और रेलवे में कार्यरत टीटीइ अंजुम मुमताज के पुत्र उमेर अंजुम (15 वर्ष) शुक्रवार को स्कूल की छत से कूद गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10 वीं का छात्र उमेर अंजुम स्कूल के दूसरे तल्ले से कूदने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना शाहपुर थाने के चांदमारी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे की है. जख्मी छात्र उमेर को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी छात्र उमेर का दायां हाथ टूट गया है. जख्मी उमेर फुलवारीशरीफ थाने के हारुण नगर निवासी अंजुम मुमताज का पुत्र है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि उमेर मानसिक रूप से परेशान रहता था.
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उमेर को इलाज के लिए पारस अस्पताल में भरती कराया है. स्कूल के सीसीटीवी के फुटेज में उमेर छत से कूदते दिख रहा है. उमेर व उसके परिजन घटना के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. स्कूल के क्लास शिक्षक समेत प्राचार्य से भी पूछताछ की जा रही है. इससे पूर्व में भी स्कूल के नवम वर्ग का छात्र प्रफ्फुल कुमार 28 जुलाई को तीसरे तल्ले से कूदने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement