28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अच्छे उम्मीदवारों से बनेगी अच्छी सरकार’

पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि अच्छे उम्मीदवारों के चुनने से ही अच्छी सरकार बनेगी और और अच्छे काम होंगे. वे राज्य में सातवें मतदाता दिवस के मौके पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवाओं से निष्पक्ष हो कर मतदान करने की अपील की. […]

पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि अच्छे उम्मीदवारों के चुनने से ही अच्छी सरकार बनेगी और और अच्छे काम होंगे. वे राज्य में सातवें मतदाता दिवस के मौके पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवाओं से निष्पक्ष हो कर मतदान करने की अपील की.
मुख्य सचिव ने कहा कि आम चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. यह पिछले दो चुनावों से देखा जा रहा है. महिलाओं के मतदान में बढ़ रही भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो देश सशक्त होगा. इस मौके पर महिला मतदाताओं के अनुपात को बढ़ने के लिए पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल को सम्मानित किया गया. पूर्व में पटना जिले में प्रति एक हजार पुरुषों पर 857 महिलाएं थीं, लेकिन इस बार यह अनुपात बढ़ कर प्रति एक हजार पुरुष की तुलना में 902 महिलाएं मतदाता बनी हैं.
मतदाता दिवस के मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी सिमरन को सम्मानित किया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के लिए पटना जिले के निशु को दिल्ली भेजने की जानकारी दी गयी. इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए शपथ दिलायीं. साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी के संदेश को दिखाया गया. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, पटना के आयुक्त आनंद किशोर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें