Advertisement
सात घंटे गुल रही छह फीडरों की बिजली
पटना सिटी : विद्युत कार्य कराने के लिए मंगलवार को पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े 33 केवी की बिजली सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद थी. इस कारण सब स्टेशन से जुड़े पश्चिम दरवाजा, चौक, सिटी व महाराजगंज फीडरों की बिजली बाधित रही. इतना ही नहीं एनएमसीएच व सिटी […]
पटना सिटी : विद्युत कार्य कराने के लिए मंगलवार को पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े 33 केवी की बिजली सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद थी. इस कारण सब स्टेशन से जुड़े पश्चिम दरवाजा, चौक, सिटी व महाराजगंज फीडरों की बिजली बाधित रही.
इतना ही नहीं एनएमसीएच व सिटी फीडरों की बिजली भी 11 बजे से दो बजे तक बाधित थी. बिजली को बाधित कर तकनीकी कार्य कराया गया. कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि इस दरम्यान केबल चार्ज कराने, बिजली शिफ्ट करने के साथ अन्य तकनीकी कार्य कराये गये. इधर, सात घंटे से भी अधिक समय तक चार दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली गुल रहने की स्थिति में लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पडा.
लोग दिन भर पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे़ लोगों को गंगा नदी व चापकल का सहारा लेना पड़ा़ बुधवार को बाग कालू खां, बाग मालू खां, लोदी कटरा, सदर गली व मैदा टोली समेत अन्य मुहल्लों में कार्य कराने को लेकर सुबह दस से दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement