908 ग्राम पाउडर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब बीस करोड़
Advertisement
कोबरा के जहर पाउडर के साथ दो तस्कर पूर्णिया से पकड़ाये
908 ग्राम पाउडर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब बीस करोड़ गिरफ्तार तस्कर वीरेंद्र मंडल मधेपुरा व वकील दास पूर्णिया के निवासी दानापुर : डायरेक्ट्रेट ऑफ इंटेलिजेंस रेवन्यू (डीआरआइ) ने कोबरा सांप के जहर पाउडर (कोबरा स्नेक वेनम नशीला पदार्थ) की पहली बार खेप पकड़ी है. सोमवार की रात पूर्णिया के लाइन बाजार चौक अप्सरा […]
गिरफ्तार तस्कर वीरेंद्र मंडल मधेपुरा व वकील दास पूर्णिया के निवासी
दानापुर : डायरेक्ट्रेट ऑफ इंटेलिजेंस रेवन्यू (डीआरआइ) ने कोबरा सांप के जहर पाउडर (कोबरा स्नेक वेनम नशीला पदार्थ) की पहली बार खेप पकड़ी है. सोमवार की रात पूर्णिया के लाइन बाजार चौक अप्सरा होटल के सामने से डीआरआइ ने एक सील जार से 908 ग्राम कोबरा सांप के जहर पाउडर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. कोबरा पाउडर रेड डैगन कंपनी, फ्रांस का बना हुआ है. देश में इसकी कीमत करीब चार करोड़ और अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब बीस करोड़ आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्कर वीरेंद्र मंडल मधेपुरा व वकील दास पूर्णिया के निवासी हैं.
फ्रांस व बांग्लादेश के रास्ते आया भारत में : डीआरआइ के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फ्रांस व बांग्लादेश के रास्ते भारत में कोबरा सांप के जहर के पाउडर की तस्करी की जा रही है. सूचना मिली की तस्कर बंग्लादेश से कोबरा सांप के जहर का पाउडर लेकर पूर्णिया आ रहे हैं. कोबरा जहर का पाउडर दिल्ली ले जाया जायेगा. इसके बाद डीआरआइ की टीम ने घेराबंदी कर पूर्णिया के लाइन बाजार चौक अप्सरा होटल के सामने से तस्कर वीरेंद्र मंडल व वकील दास को खदेड़ कर पकड़ा. गिरफ्तार तस्कर वीरेंद्र व वकील के पास एक सील जार से 908 ग्राम कोबरा सांप के जहर का पाउडर बरामद किया गया है.
दिल्ली में होनी थी डिलिवरी : गिरफ्तार वीरेंद्र व वकील ने स्वीकार किया कि सरगना मो जब्बार ढाका, बांग्लादेश और गोपाल दास व नारायण घोष मालदा, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. गिरफ्तार वीरेंद्र व वकील ने स्वीकार किया कि सरगना गोपाल दास के बताये पते पर उसे पाउडर की डिलिवरी दिल्ली में करनी थी. माल की डिलिवरी करने पर उन्हें दो-दो लाख रुपये मिलता. सूत्रों ने बताया
कोबरा के जहर…
कि बरामद पाउडर को के 72 व के 76 नामक ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. दिल्ली व मुंबई समेत अन्य राज्यों में हाइ प्रोफाइल पार्टी में लोग इस ड्रग्स का उपयोग करते हैं. इसके सेवन से तीन-चार घंटे तक नशा रहता है. सूत्रों ने बताया कि वर्ल्ड लाइफ द्वारा कोबरा सांप के जहर के पाउडर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement