Advertisement
नोटबंदी ने देश को नये संकट में धकेला : जोशी
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने नोटबंदी को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को नये संकट में धकेल दिया है. नोटबंदी के नाम पर गरीब जनता पर कुठाराघात हुआ है. जादूगर व वाचाल पीएम नरेंद्र मोदी से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. […]
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने नोटबंदी को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को नये संकट में धकेल दिया है. नोटबंदी के नाम पर गरीब जनता पर कुठाराघात हुआ है. जादूगर व वाचाल पीएम नरेंद्र मोदी से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. फरवरी में आनेवाले बजट के समय गरीबों के खाते में कुछ-कुछ राशि देकर लोगों को काले धन की वापसी के नाम पर भ्रम फैलाने का काम होगा. कांग्रेसियों को गांव-कस्बे में जाकर लोगों को इसको लेकर समझाना होगा. जोशी सोमवार को नोटबंदी से होनेवाली परेशानी को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा सदाकत आश्रम में आयोजित जनवेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी लाकर संसदीय लोकतंत्र में चुनौती खड़ा की है. काला धन उजागर की बात करनेवाले अब तक यह खुलासा नहीं कर पाये हैं कि कितना काला धन पकड़ाया. उन्होंने कहा कि हर काम में सुप्रीम कोर्ट कोहस्तक्षेप करना पड़ रहा है. जनवेदना सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने की. सम्मेलन को प्रदेशकांग्रेस विधान मंडल के नेता सदानंद सिंह, मंत्री अवधेश कुमार सिंह, डाॅ मदन मोहन झा व अब्दुल जलील मस्तान, पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, सम्मेलन के बिहार प्रभारी पूर्व सांसद माणिक टैगोर, बिहार समन्वयक रकीबुल हुसैन, विधायक अमिता भूषण सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
कांग्रेस लोगों की समस्याओं भरा पत्र पीएम के पास भेजेगी
पटना.नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस पहले फेज में 182 प्रखंडों में जनवेदना सम्मेलन करेगी. सम्मेलन के माध्यम से लोगों से परेशानी की जानकारी लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास हस्ताक्षर की कॉपी भेजी जायेगी.
सदाकत आश्रम में जनवेदना सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने कहा कि पहले फेज में 182 प्रखंडों में जनवेदना सम्मेलन होगा. उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों से कहा कि 23 फरवरी से पहले उन सभी प्रखंडों में सम्मेलन कर लेना है. सम्मेलन में ‘मोदी जी हों पेश, संकट में है देश’ नारा के साथ जनसुनवाई करेगी. पीएम के नाम से खाली कुरसी रख कर नोटबंदी से होनेवाली समस्याओं को लेकर जनसुनवाई होगी.
जनसुनवाई में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी सहित अन्य लोग शामिल होंगे. सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके हस्ताक्षर सहित पत्र पीएम नरेंद्र मोदी कार्यालय भेजा जायेगा. डा अशोक चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ हो रहे आंदोलन में पूरे देश में बिहार कांग्रेस पहले स्थान पर है.
किसी को किसी ने नहीं छोड़ा : सीपी जोशी
पटना़ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा के बीच हुए गंठबंधन के बाद जदयू को अलग-थलक करने के सवाल पर बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि किसी को किसी ने नहीं छोड़ा है, हर राज्य की अलग-अलग राजनीति होती है. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अागे चर्चा की जायेगी. इसमें वैसे सभी दलों के साथ गंठबंधन किया जायेगा, जो सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ होगी. 2019 में फांसीवादी ताकतों के खिलाफ सभी एकजुट होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement