Advertisement
डीइओ ऑफिस देखने पहुंचा इंजीनियर, जल्द होगी मरम्मत
पटना : पिछले एक महीने के अंदर डीइओ ऑफिस में कई जगहों पर दरार पड़ गयी है. कई जगह धंस गया है. इसको देखने के लिये सोमवार को इंजीनियर आयें. ज्ञात हो कि डीइओ मेदो दास से बिल्डिंग में दरार होने की जानकारी जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग को दस दिनों पहले दी थी. डीइओ ने […]
पटना : पिछले एक महीने के अंदर डीइओ ऑफिस में कई जगहों पर दरार पड़ गयी है. कई जगह धंस गया है. इसको देखने के लिये सोमवार को इंजीनियर आयें. ज्ञात हो कि डीइओ मेदो दास से बिल्डिंग में दरार होने की जानकारी जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग को दस दिनों पहले दी थी. डीइओ ने बताया कि बिल्डिंग में कई जगहों से दरारें आ गयी है. यह दरार बढ़ता ही जा रहा है.
इसको लेकर विभाग की ओर से इंजीनियर सोमवार को आयें थे. इंजीनियर ने बिल्डिग का मुआयना किया है. स्कूल को एक ही शिफ्ट में चलाया जाएगर्दनीबाग अलमाटोला हाइ स्कूल को दो नहीं एकशिफ्ट में चलाया जाय. इससे स्कूल में शिक्षकों कीकमी को दूर किया जा सकेगा. यह प्रस्ताव डीइओ नेडीएम के पास भेजा है. अगर डीएम इस प्रस्ताव को मंजूरीदे देते है तो स्कूल को एक शिफ्ट में कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि यह स्कूल अभी दो शिफ्ट में चलता है. एकशिफ्ट छात्रों के लिये और दूसरा शिफ्ट छात्राओं के लिएहै. लेकिन अब इसे एक ही शिफ्ट में करने की बातें होरही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement