36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकीलों का अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन

अधिवक्ताओं से बात कर निकाला जायेगा समाधान : एसडीओ मसौढ़ी : दो सूत्री मांगों को लेकर मसौढ़ी अधिवक्ता संघ की ओर से सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर दो सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक एसडीओ के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इधर एसडीओ […]

अधिवक्ताओं से बात कर निकाला जायेगा समाधान : एसडीओ
मसौढ़ी : दो सूत्री मांगों को लेकर मसौढ़ी अधिवक्ता संघ की ओर से सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर दो सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक एसडीओ के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इधर एसडीओ ने अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर उनकी मांगों को पूरा कर समस्या का समाधान निकालने की बात कहीं.
मिली जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी अधिवक्ता संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. मौके पर अधिवक्ताओं ने एसडीओ पर परेशान करने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि अपनी पदस्थापना के बाद से ही एसडीओ ने संघ भवन के पास के गेट को बंद कर रखा है, जिससे उन्हें व उनके क्लाइंट को कोर्ट आने-जाने में परेशानी हो रही है.
उनका यह भी आरोप था कि वे न तो नियमित कोर्ट करते हैं और न ही उनके न्यायालय की ओर से 144 व 145 की प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है. बाद में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से अपनी इन दोनों मांगों की पूर्ति होने तक एसडीओ के कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. अवसर पर अधिवक्ता अखलानंद सिंह, मदन मोहन प्रसाद, अमरेश प्रसाद, विरेंद्र कुमार, अजीत सिंह, अर्जुन चौधरी, अमरेंद्र शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, लालकेश्वर पासवान, विमल प्रसाद, विजय प्रसाद समेत अन्य अधिवक्ता शामिल थे. इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उनके कार्यालय को सौंपा. इधर एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि वे अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर उनके न्योचित मांगों को पूरा कर समस्या का निदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें