17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

560 पाउच शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

बाढ़ : थाने के सकसोहरा बस स्टैंड के पास पुलिस ने एएसआइ कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 560 पाउच देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गयी थी. कार्रवाई के […]

बाढ़ : थाने के सकसोहरा बस स्टैंड के पास पुलिस ने एएसआइ कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 560 पाउच देशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गयी थी.
कार्रवाई के दौरान नील कुमार पिता ओमप्रकाश सिंह, ग्राम बैकटपुर थाना खुसरूपुर, जिला पटना, राजू कुमार पिता जर्मनी केवट ग्राम मंदिलपुर थाना रहुई और राजीव कुमार पिता नर्सिंग सिंह ग्राम बेनबीघा, थाना बेन, जिला नालंदा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एएसआइ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चार लीटर शराब के साथ दो धराये : फुलवारीशरीफ. जानीपुर पुलिस ने भवनपुरा गांव से चार लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया की अशोक सम्राट और सोनू कुमार को चार लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.
10 लीटर शराब के साथ कारोबारी पकड़ाया : दानापुर. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नगर में चोरी-छिपे शराब की बिक्री की जा रही है. इस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. दानापुर पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर आसोपुर महादलित टोले में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी दिनेश मांझी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दिनेश के पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है.
वहीं, थाने के नासरीगंज से शराब के नशे में मो अमीर खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अमीर का अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी दिनेश मांझी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब पीने के मामले में गिरफ्तार अमीर को भी जेल भेज दिया गया है.
शराब पीकर थाने में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार : बिहटा. थाने में शराबी युवक ने जमकर हंगामा किया. युवक को हंगामा करता देख पुलिस हतप्रभ रह गयी. युवक को गिरफ्तार कर रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया.
गिरफ्तार युवक की पहचान बिहटा के जिनपुरा निवासी गोपाल कुमार के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब दस बजे गोपाल बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना परिसर में आया. इसके बाद गाड़ी से उतर कर ओडी पदाधिकारी के पास पहुंच अपना मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज करने की बात कही. ओडी पदाधिकारी के द्वारा आवेदन मांगने पर हंगामा करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें