35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्रा का शव बरामद, दो गिरफ्तार

फतुहा : थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव से 17 जनवरी से लापता छात्रा का शव फतुहा पुलिस ने रविवार की सुबह एक गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि छात्रा की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पानी भरे गड्डे में […]

फतुहा : थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव से 17 जनवरी से लापता छात्रा का शव फतुहा पुलिस ने रविवार की सुबह एक गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि छात्रा की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पानी भरे गड्डे में फेंक दिया गया . जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नियाजीपुर निवासी रामबली यादव की पुत्री गायत्री कुमारी (15 वर्ष) गत 17 जनवरी की सुबह से ही अपने घर से लापता हो गयी थी. तब परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिलने पर फतुहा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. छात्रा फतुहा के ही एक निजी विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी. परिजनों ने गुमशुदगी मामले में एक अज्ञात फोन नंबर का भी जिक्र किया था.
पुलिस उक्त नंबर की जांच -पड़ताल में जुटी थी और छात्रा की खोजबीन कर रही थी. रविवार की सुबह फतुहा फोरलेन से दक्षिण नियाजीपुर गांव से कुछ ही दूरी पर पानी भरे गड्डे में उक्त छात्रा का शव ग्रामीणों ने देखा और थाने को सूचित किया. तब मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें