पटना: बिहार में पटना के पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में शनिवार की सुबह एक मुस्लिम महिला ने अद्भुत बच्ची को जन्म दिया. नवजात बच्ची देखने में एलियन जैसी है. विचित्र बच्ची के जन्म की खबर नगर सहित ग्रामीण इलाके में फैलते देर नहीं लगी. जिसके बाद अस्पताल में उसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गयी.
किसी तरह उसके परिजन लोगों की नजर से बचते बचाते उसे अस्पताल से घर ले गये. घर पर भी बच्ची को देखने वालों की पूरे दिन भीड़ जमा रही. उधर डॉक्टर भी इसे प्रकृति का करिश्मा मान रहे हैं. पालीगंज के आजिम नगर कॉलनी की रहने वाली महिला केघर जन्मी इस अजीबोगरीब बच्चीको देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है.