Advertisement
खेत में मिला मरा तेंदुआ
वन विभाग की टीम ले गयी तेंदुआ के शव को पटना सिटी : दीदारगंज उपरि सेतु चेक पोस्ट के नीचे खेत में शुक्रवार की सुबह मृत तेंदुआ बरामद किया गया़ तेंदुआ के शव मिलने की खबर पाकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच पुलिस को भी इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों […]
वन विभाग की टीम ले गयी तेंदुआ के शव को
पटना सिटी : दीदारगंज उपरि सेतु चेक पोस्ट के नीचे खेत में शुक्रवार की सुबह मृत तेंदुआ बरामद किया गया़ तेंदुआ के शव मिलने की खबर पाकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच पुलिस को भी इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. तेंदुआ के शव की सुरक्षा में पुलिस वहां पर तैनात रही. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से खेत में मृत तेंदुआ के पड़े होने की सूचना मिलने के बाद लिखित तौर पर इस बात की जानकारी वन विभाग व अनुमंडल पदाधिकारी की दी गयी.
हालांकि, सूचना मिलने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुआ के शव को उठा कर अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर में तेंदुआ का शव वहां पहुंचा कैसे. थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में तहकीकात की जा रही है. हालांकि, संभावना है कि पशु तस्कर की चंगुल से निकल कर या भटक कर तेंदुआ आ गया होगा और छिप कर रह रहा होगा. थानाध्यक्ष के अनुसार जांच-पड़ताल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement