महाराणा जी की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन
पटना : भय, भूख, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ के खिलाफ एकजूट होकर लड़ाई शुरू करना ही महाराणा प्रताप के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज राजनीति का व्यवसायीकरण हुआ है. पार्टियां विचारों से जानी जाती है. नोटबंदी के साथ सामानों व दवाओं की कीमत पर अंकुश लगाना भी केंद्र सरकार का काम होना चाहिए. ये बातें पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कही. वे जार्ज विचार मंच द्वारा एसकेएम हॉल में आयोजित महाराणा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. .
मानव शृंखला बिहार की जनता के साथ छलावा: डाॅ अरुण
रालोसपा अरुण गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डा. अरुण कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप के साथ साथ वे सभी पूज्य हैं, धन्य हैं, जिन्होंने राष्ट्रीयता का परिचय दिया है. आज महाराणा प्रताप की झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिखती है. डाॅ अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को मानव शृंखला आयोजित करने के बजाय प्रायश्चित करने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष विधायक ललन पासवान ने कहा कि आज समाज में दलितों का अपमानित किया जा रहा है.
आज के युवाओं के आइकॉन बने महाराणा : महेंद्र प्रताप
पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप के ने कहा कि आज के युवा महाराणा प्रताप को अपना आइकॉन मान कर आगे बढ़ें, तो राष्ट्र और राज्य सबल होगा. श्री प्रताप अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोरचा द्वारा महाराणा प्रताप के आदर्श व युवा वर्ग विषय पर आइएमए हॉल में आयोजित संगोष्ठी सह गरीब व मेधावी बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बाेल थे. संचालन महासचिव मनोज लाल दास मनु ने किया. इधर, राजपूत महासभा ने पुराने पाटलिपुत्र थाना परिसर में पुण्यतिथि मनायी.