पटना : बिहार में अचानक आज मौसम के रूख में बदलाव आ सकता है. लगातार दो तीन दिनों से बढ़ रहे तापमान पर आज ब्रेक लगने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोम का पूरा असर बिहार के मौसम पर पड़ेगा. तापमान में गिरावट होगी और इसका असर आगामी 48 घंटे तक दिखेगा. हालांकि विभाग ने यह भी संभावना जतायी है कि असर ज्यादा नहीं हो सकता है और बहुत जल्द तापमान अपने पुराने ढर्रे पर लौट आयेगा. सुबह में धुंध और कोहरा आगामी दो दिनों तक देखे जाने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोम के बिहार होते हुए बंगाल की तरफ निकलने की संभावना है.हवा की रफ्तार में तेजी हो सकती है.
पटना का न्यूनतम तापमान कल के 9.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पटना का अधिकतम तापमान कल के 26.0 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के तीन अन्य प्रमुख शहरों गया, भागलपुर और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान कल के क्रमश: 9.8, 10.4 और 07.7 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 9.6, 12.0 और 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गया, भागलपुर और पूर्णिया में जिले में अधिकतम तापमान कल के क्रमश: 25.5, 25.8 और 24.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 25.1, 25.8 और 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान में कल प्रदेश के इन चार प्रमुख शहरों में आकाश के मुख्यत: साफ रहने के साथ न्यूनतम तापमान के 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान के 24 से 25 के बीच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.