Advertisement
बकाया वेतन को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन
दानापुर : दैनिक सफाई कर्मियों ने अपने तीन माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बुधवार की सुबह से कार्यालय में तालाबंदी कर नप के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों […]
दानापुर : दैनिक सफाई कर्मियों ने अपने तीन माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बुधवार की सुबह से कार्यालय में तालाबंदी कर नप के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देख कर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय नहीं जा सका. इस कारण कोई कार्य नप में नहीं हुआ.
इधर, कर्मी अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्तिकालीन हड़ताल पर चल गये हैं. इससे पर्षद के 40 वार्डों की सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है.
प्रदर्शन कर रहे दैनिक सफाईकर्मी टिंकू पासवान, अजय राम, मनोज राम, विनोद राम, तिलक मांझी व शिव राम ने बताया कि तीन महीनों से नप के दैनिक सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिला है.
इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. कर्मियों ने बताया कि मंगलवार की रात में पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा. साथ ही बैंक में खाता खोलने के लिए कहा गया है. कर्मियों ने बताया कि हमलोग के पास खाने के लिए पैसा नहीं है, तो बैंक में खाता कहां से खोल सकेंगे.
वहीं, कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगर में सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है. वहीं, पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि बैंक से राशि का निकासी की जा रही है . जल्द ही कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यरत सफाईकर्मियों के जरिये नगर की सफाई करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement