पटना : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कैरियर बनाने का सपना देखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द पारा मेडिकल स्टॉफ कटेगरी के तहत बंपर बहाली करने वाला है. इसके लिये विभाग भारी संख्या में अगले महीने रिक्तियां निकालने जा रहा है. विभागीय सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि डेढ़ सौ से ऊपर सहायक और लैब टेक्नीशियन की बहाली शीघ्र होने वाली है. अगले माह बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति इसका विज्ञापन निकालने जा रही है. जानकारी के मुताबिक डेंटल हाइजेनिक फिल्म में भी डेंटल सहायक के दस-दस पदों पर बहाली होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर 89 नर्सिंग के शिक्षकों की बहाली होगी.
इस पदों के लिए अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है. अप्लाई करने वालों को अगले महीने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार आवेदन देना होगा. स्वास्थ्य विभाग में सर्जन और ईएनटी के 11, ऑडियोलॉजिस्ट के कम से कम दस पद और बाकी इसी विभाग में विभिन्न सेक्शन के लिये 22 और पदों पर बहाली होने जा रही है. डेंटल सर्जन की भी बहाली होगी. फिलहाल इस बारे में अभी विस्तृत विज्ञापन के प्रकाशित होने का इंतजार है.