Advertisement
हादसे के दोषी को मिलेगी कड़ी सजा : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि काइट फेस्टिवल कराने का फैसला एनडीए सरकार के समय लिया गया था. कोई भी हादसा होता है तो सरकार पर ही आरोप लगाया जाता है, जबकि भाजपा नेता सुशील मोदी को ये समझना चाहिए कि यह जिम्मेवारी विभिन्न स्तरों पर होती […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि काइट फेस्टिवल कराने का फैसला एनडीए सरकार के समय लिया गया था. कोई भी हादसा होता है तो सरकार पर ही आरोप लगाया जाता है, जबकि भाजपा नेता सुशील मोदी को ये समझना चाहिए कि यह जिम्मेवारी विभिन्न स्तरों पर होती है. उसी के अनुसार जांच और कार्रवाई तय होती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय किया है कि इस हादसे में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी किसी भी घटना का ठिकरा सरकार पर न फोड़ें. इस हादसा के तुरंत बाद ही प्रशासन ने कार्रवाई की. आपदा प्रबंधन विभाग को जांच के आदेश दिये गये हैं. सरकार ने ये तय किया है कि दियारे में इस तरह का कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा. गाइडलाइन तय है कि सूर्यास्त के बाद गंगा में नाव नहीं चलेगी. बिना इजाजत के कैसे नाव चलायी गयी? इस पर भी जांच करायी जा रही है. संजय सिंह ने कहा कि नौका दुर्घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement