Advertisement
मद्य निषेध मानव श्रृंखला : प्रमुख मार्गों पर 21 जनवरी को 10:15 से 3 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन
पटना : जिले में मानव शृंखला का केंद्र बिंदु गांधी मैदान होगा. यहां जिलावासी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बिहार का नक्शा बनायेंगे. नक्शे के बीच शराब की बोतल पर कटे का निशान होगा. यहां से मानव शृंखला की चार टहनियां निकलेंगी. यह करीब 400 किलोमीटर लंबी होंगी. 168 किलोमीटर लंबी शृंखला मुख्य रूट पर और […]
पटना : जिले में मानव शृंखला का केंद्र बिंदु गांधी मैदान होगा. यहां जिलावासी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बिहार का नक्शा बनायेंगे. नक्शे के बीच शराब की बोतल पर कटे का निशान होगा. यहां से मानव शृंखला की चार टहनियां निकलेंगी. यह करीब 400 किलोमीटर लंबी होंगी. 168 किलोमीटर लंबी शृंखला मुख्य रूट पर और 232 किलोमीटर लंबी शृंखला सब-रूट पर बनायी जायेंगी. चारों टहनियां जिले की सीमाओं तक अटूट रूप से जायेंगी. इसकी जानकारी डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में ली. बैठक में एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा सहित सभी अनुमडंल पदाधिकारी उपस्थित थे.
भीड़ हटने तक जारी रहेगी नो इंट्री : जिले में जिन रूटों में मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा, वहां एक घंटा पहले यानी 11 बजे से नो इंट्री लगा दी जायेगी. इन रूटों पर किसी भी तरह के वाहनों के परिचालन की इजाजत नहीं होगी. नो इंट्री भीड़ हटने तक जारी रहेगी. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आकस्मिक घटना या फिर अव्यवस्था से निबटने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
गांधी सेतु, कोईलवर और राजेंद्र पुल पर बंद रहेगा परिचालन
21 जनवरी को गांधी सेतु, कोईलवर और राजेंद्र पुल पर परिचालन बंद रहेगा. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि काफी भीड़ जुटेगी. ऐसे में भारी वाहनों के परिचालन बंद करना उचित होगा. सुबह 11 से 2.00 बजे तक परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.
बनाये गये हैं माइक्रो प्लान : सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सड़कों को छोटे-छोटे सेक्टर में बांटा गया है. अलग-अलग सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नामित करने को भी कहा गया है.
शृंखला के ये रास्ते
पहली टहनी कोईलवर पुल तक
पहली टहनी गांधी मैदान के गेट नंबर एक से फ्रेजर रोड, डाकबंगला, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर कैंट, आरा गोलंबर, मनेर, बिहटा होते हुए कोईलवर पुल तक जायेगी.
दूसरी टहनी राजेंद्र पुल तक
दूसरी टहनी गांधी मैदान के गेट नंबर सात से अशोक राजपथ से दीदारगंज, फतुहा, खुशरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा होते हुए राजेंद्र पुल तक जायेगी.
तीसरी टहनी दानापुर कैंट तक
तीसरी टहनी गांधी मैदान के गेट नंबर पांच से दीघा रोड होते हुए आरा गोलंबर दानापुर कैंट तक जायेगी. चौथी टहनी गांधी सेतु तक : चौथी टहनी गेट नंबर 10 से एग्जिजिबिशन रोड फ्लाइओवर से कंकड़बाग, पुराना बाइपास होते हुए जीरो माइल तक और वहां से महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 36 वैशाली जिला की सीमा तक जायेगी.
शृंखला का सब रूट
मोकामा से लखीसराय जिला सीमा तक – 11 किलोमीटर
मोकामा से घोसवरी – 8 किलोमीटर
बख्तियारपुर से नालंदा जिला की सीमा- 4 किलोमीटर
फतुहा से नालंदा जिला की सीमा- 15 किलोमीटर
पटना से वैशाली जिला की सीमा तक- 15 किलोमीटर
पटना गया रोड से जहानाबाद जिला सीमा – 42 किलोमीटर
पटना से अरवल जिला की सीमा – 64 किलोमीटर
अरवल-जहानाबाद रोड से पालीगंज प्रखंड का भाग- 6 किमी
पटना गया रोड भाया पुनपुन – 47 किलोमीटर
पटना दीघा दानापुर रोड – 13 किमी
बेलछी हरनौत रोड – 7 किमी.
पटना. मेहंदी रंग लायेगी, लेकिन पिया के लिए नहीं नशा मुक्त बिहार के लिये मेहंदी का रंग होगा. पूरा बिहार शराब बंदी का समर्थन करे, इसके लिए कई तरह से स्कूली बच्चों द्वारा जागरूक किया जा रहा है. मद्य निषेध द्वितीय अभियान की शुरुआत सोमवार से हो गया. सोमवार को पटना जिला के 150 स्कूलों में मेहंदी, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध और नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल हुए. इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर अाने वाले विद्यार्थी को जिला स्तर के प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. जिला स्तर की प्रतियोगिता इकोपार्क में 19 जनवरी को आयोजित की जायेगी. वहीं मानव शृंखला को सफल बनाने के लिये प्रदेश भर में 17 जनवरी साइकिल रैली और बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा.
30,000 विद्यार्थी होंगे शृंखला में शामिल
मद्य निषेध अभियान में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिये पटना शहर के भी तमाम स्कूली विद्यार्थी को लगाया गया है. 21 जनवरी को स्कूल तो खुला रहेगा लेकिन पढ़ाई नहीं होगी. सभी स्कूल के विद्यार्थी को मानव शृंखला में शामिल होना है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तमाम सरकारी और निजी विद्यालय को पत्र देकर स्थल के बारे में जानकारी दी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय की माने तो हर स्कूल से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिये जगह तय कर दिया गया है. पटना शहरी क्षेत्र के पांचवी से 12वीं तक के 30 हजार स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव शृंखला में शामिल किया जायेगा. हर स्कूल विद्यार्थी को लेकर उसी स्थल पर जायेंगे जहां के लिए पत्र दिया गया है. शिक्षक के साथ विद्यार्थी 11 बजे तक मानव शृंखला वाले जगह पर पहुंच जाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement