17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच कर चलिए, कहीं आपको भी न काट ले

कुत्ते ने 10 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा पटना : नगर निगम का नूतन राजधानी अंचल, इसके वार्ड नंबर 22 में स्थित है एएन पथ. यहां पर कुत्तों का आतंक इस कदर है कि आसपास के मुहल्लों के लोगों को इस रोड से गुजरते समय सांसें थमी रहती हैं. खासकर शाम में स्थिति कुछ ज्यादा […]

कुत्ते ने 10 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा

पटना : नगर निगम का नूतन राजधानी अंचल, इसके वार्ड नंबर 22 में स्थित है एएन पथ. यहां पर कुत्तों का आतंक इस कदर है कि आसपास के मुहल्लों के लोगों को इस रोड से गुजरते समय सांसें थमी रहती हैं. खासकर शाम में स्थिति कुछ ज्यादा ही विकट हो जाती है. जो भी लोग उस वक्त गुजरते हैं, उनकी आंखें रोड पर नहीं, बल्कि इधर-उधर कुत्तों को तलाशती रहती हैं, पता नहीं किधर से कुत्ते निकल जाये और उन्हें हबक ले.

इसे लेकर मुहल्ले के लोगों ने कई बार नगर निगम से की गयी है, लेकिन किसी को कोई मतलब नहीं था. मुहल्लेवालों को जो डर था, आखिर रविवार को वही हुआ. एक कुत्ते ने मुहल्ले के 10 लोगों को काट लिया. इनमें अधेड़ से लेकर महिला व बच्चे भी शामिल हैं. इसके बाद भी न तो नगर निगम को मतलब है और न ही स्थानीय थाने को. पता नहीं, वह कुत्ता और कितने लोगों को अपना शिकार बनायेगा. इसे लेकर मुहल्ले के लोग डरे-सहमे हुए हैं.

घर में घुस कर भी काटा

जानकारी के अनुसार, राहगीर से लेकर घर लोग तक को उस पागल कुत्ते ने काटा है. मुहल्ले में रहनेवाली पीड़िता डॉ परिणिता कहती हैं कि वे सुबह आठ बजे अपने कैंपस में खड़ी थीं, तभी वह कुत्ता आया और उसके पैर में काट लिया. कुत्ते के दांत गड़ जाने से पैर से खून निकलने लगा. बाद में उन्होंने किसी तरह एक प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराया.

भागने में गिरी महिला

मकान संख्या 37 में काम करने वाली गोसाईं टोला निवासी प्रियंका सड़क पर जा रही थी कि उसे भी कुत्ते ने काट लिया. वह भागने के चक्कर में रोड पर ही गिर गयीं. कुत्ते ने उसे हाथ में काटा. इसी तरह, मुहल्ले के ही एक सात वर्षीय बच्च साइकिल चला रहा था, तभी उसके पैर में कुत्ते ने काट लिया.

मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक में उस कुत्ते ने दस लोगों को काटा है. हालांकि, दोपहर में वार्ड पार्षद संजीव कुमार व मुहल्ले के कुछ लोग डंडे लेकर उसे पकड़ने के लिए निकले, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें