Advertisement
ठोंकी खैनी… ट्रैफिक को छोड़ा राम भरोसे
पटना: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. ट्रैफिक बल ड्यूटी आवर में आराम फरमा रहे हैं. खैनी ठोंक रहे हैं… मूंगफली खा रहे हैं. बीच सड़क पर टहल-टहल कर फोन पर घंटों बातें भी कर रहे हैं. न कोई रोकने वाला है और न बोलने वाला. यह सबकुछ देखने को मिला शनिवार […]
पटना: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. ट्रैफिक बल ड्यूटी आवर में आराम फरमा रहे हैं. खैनी ठोंक रहे हैं… मूंगफली खा रहे हैं. बीच सड़क पर टहल-टहल कर फोन पर घंटों बातें भी कर रहे हैं. न कोई रोकने वाला है और न बोलने वाला. यह सबकुछ देखने को मिला शनिवार को बेली रोड पर. यहां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ललित भवन से इनकम टैक्स गोलंबर तक लेन ड्राइविंग अभियान की शुरुआत की गयी थी. आश्चर्य की बात यह है कि यहां तैनात ट्रैफिक बलों को लेन ड्राइविंग का मतलब तक पता नहीं था. प्रभात खबर के रिपोर्टर ने जब उनसे लेन ड्राइविंग का मतलब पूछा तो उनकी हवाइयां उड़ गयीं.
उल्टे बोले- पटना का कुछ नहीं हो सकता. लेन-फेन ड्राइविंग से क्या हो जायेगा सर…?
कम्युनिटी पुलिस आयी, बदल दी सूरत: दूसरी तरफ तैनात ट्रैफिक कम्युनिटी पुलिस के एनसीसी कैडेटों ने पूरा मोरचा संभाल रखा था. गाड़ियों को जेब्रा क्रॉसिंग के पहले रोका जा रहा था. माइक से ऑटो व रिक्शा को बायें लेन में चलने की अपील की जा रही थी. कारचालकों व उसमें बैठे यात्रियों को सीट बेल्ट तक बंधवा रहे थे. वे सबकुछ बड़े अनुशासित तरीके से कर रहे थे. इधर, हड़ताली पोस्ट पर बैठे बल और हवलदार मूकदर्शक थे. आपस में बात कर रहे थे- इ… एनसीसी कैडेटवा के आवे से हमलोगन के बहुते आराम हो गया है.
ट्रैफिक पुलिस Vs कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस : प्रभात खबर के रिपोर्टर ने ट्रैफिक पुलिस और कम्युनिटी पुलिस के सोच काे जानने की कोशिश की. ट्रैफिक पुलिस के सवालों को कम्युनिटी पुलिस से पूछा तो यह मिला जवाब़़़…
ट्रैफिक पुलिस: हड़ताली मोड़ पर तैनात हवलदार बिरेंद्र कुमार ने कहा कि शहर में गाड़ियों की संख्या काफी बढ़ गयी है, जाम का कुछ नहीं हो सकता.
कम्युनिटी पुलिस: अभियान में तैनात शत्रुघ्न सिंह ने कहा- सर…बेली रोड से चौड़ी सड़क शहर में कहीं नहीं है. नजर घुमा लीजिए, कैसे आराम से चल रही है ट्रैफिक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement