Advertisement
समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर नीतीश ने घुटने टेके : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता की बात करनेवाले नीतीश कुमार बतायें कि क्या वे मुसलिम महिलाओं को प्रताड़ित करनेवाली तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुपत्नी प्रथा के समर्थक हैं? सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जब विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता की बात करनेवाले नीतीश कुमार बतायें कि क्या वे मुसलिम महिलाओं को प्रताड़ित करनेवाली तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुपत्नी प्रथा के समर्थक हैं? सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जब विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर सलाह मांगी, तब उनकी सरकार कठमुल्लों के डर से तीन तलाक प्रथा लागू रखनेवाले मुसलिम पर्सनल लाॅ के विरुद्ध राय तक नहीं दे पायी. मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने महिलाओं के कहने पर पूर्ण शराबबंदी लागू की.
जब यह फैसला शराब पीनेवालों से पूछ कर नहीं किया गया, तब तीन तलाक और बहुपत्नी प्रथा पर रोक का फैसला क्या पुरुष प्रधान व्यवस्था के हिमायती मौलवियों से पूछ कर किया जा सकता है? क्या सती प्रथा, विधवा विवाह और छुआछूत के खिलाफ कानून पंडितों से पूछ कर बने थे? नीतीश शराबबंदी के लिए संविधान के जिस नीति निर्देशक सिद्धांत का हवाला देते हैं, उसमें समान नागरिक संहिता और गोवंश की हत्या पर प्रतिबंध की भी बातें कही गयी हैं, लेकिन उन्होंने दो मुद्दों पर चुप्पी साध कर कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक दिये.
वहीं दूसरी ओर सुशील मोदी ने कहा है कि विदेश में 11 दिन की रहस्मयी छुट्टी बिता राहुल गांधी लौटे हैं. ट्विट कर उन्होंने कहा है कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस को ही कठघेरे में खड़ा कर यह स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि 60 सालों तक देश पर शासन करने के बावजूद कांग्रेस अच्छे दिन नहीं ला सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement