21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को शिफ्ट होगा निबंधन कार्यालय

सूट-बूट में दिखेंगे कर्मचारी पटना : जिला निबंधन कार्यालय को छज्जूबाग स्थित जजेज आवास के पास शिफ्ट करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. 16 जनवरी को कार्यालय शिफ्ट किया जायेगा. नये कार्यालय में कर्मी भी नये लुक में दिखेंगे. निबंधन कार्यालय के कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. कर्मी […]

सूट-बूट में दिखेंगे कर्मचारी
पटना : जिला निबंधन कार्यालय को छज्जूबाग स्थित जजेज आवास के पास शिफ्ट करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. 16 जनवरी को कार्यालय शिफ्ट किया जायेगा. नये कार्यालय में कर्मी भी नये लुक में दिखेंगे. निबंधन कार्यालय के कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. कर्मी अब डार्क ब्लू रंग के पैंट अौर ब्लेजर और हल्के पिंक कलर के शर्ट में दिखेंगे. इसके लिए ड्रेस की खरीदारी की जा रही है. दो दिन पूर्व डीएम ने कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस क्रम में जिला निबंधन परामर्श केंद्र के तर्ज पर अब निबंधन कार्यालय के कर्मियों को भी ड्रेस कोड लागू किया गया है.
कर्मियों को जेब से करना होगा खर्च : जिला कर्मियों को सूट-बूट का खर्च स्वयं के वेतन से ही करना होगा. इसके लिए कार्यालय की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. कर्मियों को प्रति यूनिफॉर्म करीब 4500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
सितंबर में किया जाना था शिफ्ट : 22 जुलाई को डीएम द्वारा कार्यालय शिफ्टिंग की घोषणा की गयी थी. जिसमें कार्यालय को सितंबर में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन कार्यालय में आर्किटेक्चर के चयन देर से होने के कारण इंटिरियर का काम सिंतबर से शुरू किया गया. आर्किटेक्चर का काम के लिए विभाग की ओर से 69 लाख रुपये से योजना एवं विकास विभाग के लोकल एरिया इंजीनियरिंग ऑगनाइजेशन (एलएइओ) के द्वारा किया गया है. एलएइओ के द्वारा कार्यालय को फाइनल फिनिंशग टच दिया गया है.पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है.
नयी और आधुनिक डिजाइन में तैयार किया गया है : कार्यालय को इंटीरियर पूरी तरह से आधुनिक डिजाइन में किया गया है. ताकि निबंधन कार्यालय में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. अलग से वेटिंग हॉल भी बनाया गया है, जहां 50 से 80 लोग बैठ सकेंगे. वेटिंग शेड में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी की भी सुविधा होगी. इसके अलावा कैंटीन, महिला-पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है.
विवाह मंडप जैसा होगा मैरेज सेंटर : कार्यालय में एक खास जगह विवाह निबंधन के लिए बनाया गया है. उसे विवाह मंडप के रूप में सजाया जा रहा है. ताकि दुल्हा -दुल्हन शादी के दौरान एक एक दूसरे को वरमाला डाल सकें और फोटोग्राफी करा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें