Advertisement
बैंक में पुराने नियम को लागू करने की मांग
पटना : नोटबंदी कानून लागू होने से आम लोगों के अलावा बैंक कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि हम लोग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर को हटाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही बैंक के पुराने नियम को लागू किया जाये. जिससे लोगों को एटीएम, बैंक […]
पटना : नोटबंदी कानून लागू होने से आम लोगों के अलावा बैंक कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि हम लोग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर को हटाने की मांग कर रहे हैं.
साथ ही बैंक के पुराने नियम को लागू किया जाये. जिससे लोगों को एटीएम, बैंक के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़े. यह कहना है बिहार प्रोविंशियल ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष बी प्रसाद का. गुरुवार को बैंक इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. पांच मांगों को लेकर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में बी प्रसाद ने कहा कि आयकर छूट की न्यूनतम सीमा पांच लाख रुपये की जाय, सभी दैनिक कर्मियों की सेवाएं को नियमित करने, मुद्रा विमुद्रीकरण के अंतर्गत कार्य किये सभी कर्मचारियों को ओवर टाइम का भुगतान, निजी क्षेत्र के सभी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष की तानाशाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग शामिल है.
वहीं, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी जेपी दीक्षित ने कहा कि 31 जनवरी तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो पूरे बैंक के कर्मचारी आंदोलन करेंगे. इस मौके पर सचिव रामजन्म राज, जीसी पांडे, बीके पाल, अजय, उमेश वर्मा के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement