Advertisement
इंटर कृषि बोर्ड परीक्षा कैसे देंगे; न सिलेबस पता, न किताब मिली
इंटर कृषि बोर्ड परीक्षा कैसे देंगे; न सिलेबस पता, न किताब मिली पटना : कृषि से इंटर करनेवाले छात्रों को स्नातक में नामांकन के लिए 50 फीसदी का आरक्षण दे दिया गया, लेकिन जब छात्र इंटर परीक्षा पास करेंगे, तभी तो आरक्षण का लाभ उठा पायेंगे. इंटर 2017 में कृषि से इंटरमीडिएट करनेवाले परीक्षार्थी का […]
इंटर कृषि बोर्ड परीक्षा कैसे देंगे; न सिलेबस पता, न किताब मिली
पटना : कृषि से इंटर करनेवाले छात्रों को स्नातक में नामांकन के लिए 50 फीसदी का आरक्षण दे दिया गया, लेकिन जब छात्र इंटर परीक्षा पास करेंगे, तभी तो आरक्षण का लाभ उठा पायेंगे. इंटर 2017 में कृषि से इंटरमीडिएट करनेवाले परीक्षार्थी का परीक्षा फाॅर्म भी भरा गया है, लेकिन अभी तक छात्रों को न तो सिलेबस मिला है और न ही किताबें. ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार कृषि से इंटर की परीक्षा ली जा रही है. इसमें 1561 परीक्षार्थी शामिल हैं. छात्र पुनपुन कुमार ने बताया कि वे कृषि से इंटर कर रहे हैं.
दो साल स्कूल भी गये. जो स्कूल में पढ़ाई हुई, उसके अलावा कुछ भी नहीं पता. 11वीं में तो ठीक रहा. लेकिन 12वीं में क्लास भी ढंग से नहीं हुए. किताबें और सिलेबस नहीं होने के कारण विषय और टॉपिक पर भी संदेह है. ऐसे में परीक्षा में किस पेपर में क्या पूछा जायेगा और उसकी तैयारी कैसे की जाये, यह छात्रों के लिए सबसे मुसीबत है.
नहीं निकाला मॉडल पेपर : इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के मॉडल पेपर जारी किये गये हैं, लेकिन कृषि का मॉडल पेपर समिति ने अभी तक जारी नहीं किया है. समिति सूत्रों के अनुसार कृषि का मॉडल पेपर जारी नहीं किया जायेगा क्योंकि इसके अलग से कोई एक्सपर्ट नहीं है. मॉडल पेपर तैयार करने के लिए एक्सपर्ट चाहिए.
पटना. जब रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं है, तो परीक्षा फॉर्म कैसे भरेंगे. गुरुवार को परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि है. हमारा साल बरबाद हो जायेगा. ये आरोप बीएसइबी कार्यालय में इंटर के छात्र लगा रहे थे. रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने की शिकायत लेकर बुधवार को 200 छात्र कार्यालय पहुंचे थे. छात्रों का आरोप था कि बिहार बोर्ड ने उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिया है.
वहीं, बोर्ड की मानें, तो रजिस्ट्रेशन करवाना कॉलेज या स्कूल का काम होता है. समिति के पास जो भी कॉलेज या स्कूल छात्रों की सूची भेजते हैं, उसी के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाता है. समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दो बार मौका दिया गया था. इसमें समिति की ओर से स्पष्ट कहा गया था कि जिन कॉलेजों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन छूट गया है, वो जल्द सेजल्द करवा ले. इसके लिए दुबारा तिथि निकाली गयी, लेकिन कई कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया.
कॉलेज और स्कूल से रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है. रजिस्ट्रेशनवाले छात्र और छात्राओं की जो सूची काॅलेज समिति को भेजती है. उसी के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर प्रोवाइड किया जाता है. जिन कॉलेज के छात्रों काे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है, ऐसे छात्रों का रजिस्ट्रेशन कॉलेज ने नहीं कराया गया होगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
अाज से विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा मैट्रिक का परीक्षा फाॅर्म
पटना. बिना विलंब शुल्क के मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म का बुधवार को अंतिम दिन था. गुरुवार यानी 12 जनवरी से 16 जनवरी तक मैट्रिक का परीक्षा फाॅर्म विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा. वहीं, विलंब दंड के साथ इंटर के परीक्षा फाॅर्म भरने की गुरुवार को अंतिम तिथि है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो मैट्रिक के नियमित और प्राइवेट कोटि के 12,04,765 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरा. वहीं दूसरी ओर 2,76,425 पूर्व परीक्षार्थियों ने मैट्रिक का परीक्षा फाॅर्म भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement