Advertisement
मानव शृंखला से पहले साफ करें गांधी मैदान
पटना : प्रकाश पर्व के बाद अब 21 जनवरी को मानव शृंखला गांधी मैदान परिसर से बनेगा और उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह. जिलाधिकारी ने इसके पूर्व 15 जनवरी तक गांधी मैदान को पूरी तरह से साफ करने का निर्देश दिया है, लेकिन बुधवार तक परिसर साफ नहीं होने के कारण पहला रिहर्सल नहीं हो […]
पटना : प्रकाश पर्व के बाद अब 21 जनवरी को मानव शृंखला गांधी मैदान परिसर से बनेगा और उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह. जिलाधिकारी ने इसके पूर्व 15 जनवरी तक गांधी मैदान को पूरी तरह से साफ करने का निर्देश दिया है, लेकिन बुधवार तक परिसर साफ नहीं होने के कारण पहला रिहर्सल नहीं हो पाया. इसके बाद डीएम ने सफाई के लिए बनी कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रिहर्सल किसी भी हाल में बाधित नहीं हो और उसके लिए परिसर को साफ किया जाये. वहीं 20 जनवरी तक निश्चित रूप से बैरिकेडिंग का काम पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है.
गांधी मैदान के गड्ढों एवं परेड स्थल को किया जाये समतल : गांधी मैदान के गड्ढों व उबड़-खाबड़ पथ तथा परेड स्थल एवं अन्य स्थलों का समतलीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर पूरा कर दिया जाए, ताकि परेड रिहर्सल में कोई कठिनाई न हो. परेड ग्राउंड, राज्यपाल की जीप के परेड निरीक्षण के लिए गुजरने का रास्ता, झांकियों के आने-जाने का रास्ता, परेड ग्राउंड के सभी प्रवेश द्वार तथा गैंगवे प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ईंट सोलिंग व बालू का छिड़काव किया जाये.
पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों की सूची फोटो सहित तुरंत नगर पुलिस अधीक्षक, पटना को उपलब्ध करा दें. गणतंत्र दिवस के लिए गांधी मैदान में कार्य करने वाले सभी सरकारी कर्मियों को फोटो पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. प्राथमिक उपचार के लिए चार अलग-अलग केंद्र गांधी मैदान में खोले जायेंगे.
पटना : 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला के लिए जिला प्रशासन की ओर से माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. निर्णय लिया गया है कि शृंखला में हर 200 मीटर की दूरी पर 250 लोग रहेंगे, ताकि लोगों को एक-दूसरे से हाथ जोड़ने में परेशानी न हो. इसके लिए सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के साथ ही आम लोग भी भाग लेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन सभी से अपील करेगा कि वे विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला में भाग लेकर मद्यनिषेध को मजबूती प्रदान करें. यह चेन 11,000 किलोमीटर से लंबी होगी, इसके लिए रूट प्लान भी एक-दो दिनों में तैयार कर लिया जायेगा.
एसडीओ को भी दी गयी जिम्मेवारी
निजी स्कूलों को भी पत्र के माध्यम से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने स्कूलों के सामने ही मानव शृंखला का निर्माण करें, ताकि चेन कहीं छोटी न पड़े. जहां भी आम लोग इससे जुड़ना चाहते हों, वे वहीं से चेन में जुड़ सकते हैं. सभी एसडीओ को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वे अपने क्षेत्र के निजी स्कूलों के प्राचार्य से बात कर उनकी भागीदारी की अनुमति लें. मानव शृंला को लेकर जिलाधिकारी ने बुधवार की देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. गुरुवार को दोबारा से एक बैठक की जायेगी, जिसमें बीडीओ, सीओ, एसडीओ सहित सरकारी स्कूलों के प्राचार्य रहेंगे. दो घंटे तक यातायात को बंद रखने की योजना बनायी जायेगी.
महिलाओं और लड़कियों को प्रमुखता
गांधी मैदान से निकलनेवाली मानव शृंखला में परिसर के चारों ओर महिलाओं और लड़कियों को चेन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए भी अलग से रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. कहां-से-कहां तक लड़कियां चेन में रहेंगी और उसके बाद आगे चेन में बदलाव होगा इसकी पूरी प्लानिंग की जा रही है.
बन रहा माइक्रोप्लान
मानव शृंखला में निजी स्कूल, सरकारी स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं जुड़े, इसके लिए शिक्षण संस्थानों से बात की जा रही है. इसके लिए एसडीओ को जिम्मेवारी दे दी गयी है. वहीं, आम लोग भी रूट चार्ट तैयार होने के बाद अपनी जगह से चेन से जुड़ सकते हैं. इसका माइक्रोप्लान तैयार हो रहा है. इस संबंध में गुरुवार को दोबारा से एक बैठक आयोजित की जायेगी.
संजय कुमार अग्रवाल,
डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement