पटना: पटना के वोटरों को मास्टर साहब पटनहिया जागरूक करेंगे. काटरून कैरेक्टर मास्टर साहब सभी आयु वर्ग के मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. जिला प्रशासन ने काटरून के द्वारा रोचक ढंग से लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है. काटरूनिस्ट पवन द्वारा तैयार मास्टर साहब पटनहिया फेसबुक एकाउंट में काटरून के द्वारा तरह-तरह से रोचक जानकारी दी गयी है.
डीएम ने किया लांच : मास्टर साहिब पटनहिया फेसबुक एकाउंट का डीएम डा. एन.सरवण कुमार ने लांच किया. पटना में पहली बार इसका प्रयोग हो रहा है.
तीन शहरी क्षेत्रों में वोट प्रतिशत कम : डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र के तीन विधान सभा क्षेत्र बांकीपुर, कुम्हरार व फतुहा में अन्य विधान सभा क्षेत्रों से 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव 2009 में पटना साहिब क्षेत्र में मात्र 33 प्रतिशत, जबकि पाटलिपुत्र क्षेत्र में 48 प्रतिशत मतदान हुआ.
जारी होगा हेल्पलाइन : वोटरों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन जारी होगा. कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे. वोटर वहां इपिक नंबर से अपने बूथ संख्या व लिस्ट में नाम होने की जानकारी ले सकते हैं. एसएमएस की सुविधा भी बहाल होगी. जिस पर नंबर डाल कर जानकारी ली जा सकती है.
लिस्ट में नाम होने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चौदह वैध पत्र से वोट किया जा सकता है. लिस्ट में नाम नहीं रहने पर वोटर आइ कार्ड होने पर भी वोट देने का अधिकार नहीं मिलेगा.