28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति को लेकर देश में कहीं बिखराव नहीं : शाह

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि संस्कृति को लेकर देश में कहीं बिखराव नहीं है. केंद्र सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करेगी. सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को पहला मान कर काम कर रही है. उनकी जन्मशती के साल को केंद्र सरकार गरीब कल्याण वर्ष […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि संस्कृति को लेकर देश में कहीं बिखराव नहीं है. केंद्र सरकार दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करेगी. सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को पहला मान कर काम कर रही है. उनकी जन्मशती के साल को केंद्र सरकार गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है. दीनदयाल जी ने समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के विकास का सपना देखा था. उनके अंत्योदय मिशन को साकार करने का संकल्प केंद्र सरकार ने लिया है. शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांङमय के विमोचन समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन चिति की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया था.
11 करोड़ सदस्योंवाली भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी : शाह ने कहा कि आज विश्व जिस भयावह दौर से गुजर रहा है उसका निराकरण दीनदयाल जी ने वर्षों पहले बता दिया था. भारतीय जनसंघ ने अपने स्थापना काल से ही यह विचार माना है कि देश का नवनिर्माण नहीं बल्कि पुर्ननिर्माण करना है. 10 सदस्यों से प्रारंभ होनेवाली जनसंघ आज भाजपा के रूप में 11 करोड़ सदस्योंवाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. किसी पार्टी की पहचान उसके सिद्धांत, आंदोलन और उसके नेताओं को देख कर किया जाता है. आजादी के बाद सरकार ने जो नीति बनायी उस पर पश्चिम का प्रभाव था. उसमें भारतीयता का पुट नहीं था. आजादी का सारा श्रेय कांग्रेस ले चुकी थी. एेसे में जनसंघ की स्थापना एक वैकल्पिक विचार के लिए हुआ.
27 करोड़ लोगों का जनधन खाता खुला : भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नेतृत्ववाली केंद्र सरकार सदैव गरीबों के हित में विचार करती है. 27 करोड़ लोगों का जनधन खाता खुला. एलपीजी की सब्सिडी सीधे खाता में जाने से 14900 करोड़ की बचत हुई. सरकार 2019 तक पांच करोड़ गरीब परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन देगी. इसके पहले उन्होेंने दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाशित 15 खंडोंवाली वांङमय पर प्रकाश डाला. संपूर्ण वांङमय के संपादक डाॅ महेश शर्मा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को वसुधैव कुटुंबकम का मार्ग प्रशस्त करनेवाला बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय विचार जानने की जरूरत है.
पटना सिटी. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में मंगलवार को मत्था टेकने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ पहुंचे. हुजूरी रागी जत्थों की ओर से वाहो-वाहो गोबिंद सिंह, आपे गुरु… के बोल से शबद कीर्तन चल रहा था. शाह ने दरबार साहिब में 10 मिनट बैठ कर शबद कीर्तन सुना. इसके बाद तख्त के सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह और ज्ञानी अविनाश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया.
दरबार साहिब से निकलने के बाद विजिटर बुक में गुरु महाराज को श्रद्धा निवेदन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा कि खालसा पंथ के संस्थापक और धर्म व देश के लिए बलिदान देनेवाले गुरु जी के जीवन का जोड़ विश्व में नहीं है. दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान पटना साहिब आकर ऊर्जा व चेतना प्राप्त हुई है. गुरु महाराज के जीवन से पूरा देश प्रेरणा लेता है. 350वें प्रकाश पर्व पर सभी को लख-लख बधाई. उनके साथ केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, रामकृपाल यादव, राजीव प्रताप रूड़ी और गिरिराज सिंह के अलावा गोपाल नारायण सिंह, बिहार के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव आदि मौजूद थे.
ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा कमेटी ने ज्ञापन : अमित शाह को पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव संबंधी ज्ञापन प्रबंधक कमेटी की ओर से सौंपा गया. कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह ने सौंपे ज्ञापन में अकाल तख्त एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और गुरुमुखी एक्सप्रेस का पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव देने के साथ पटना साहिब से आरक्षण कोटा निर्धारित करते हुए दो बोगी स्लीपर में, एक बोगी थ्री एसी में देने की मांग की गयी.
पटना. एक साल से अधिक समय और 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट से लेकर पटना सिटी तक जगह- जगह लोगों ने श्री शाह का स्वागत किया.
हवाई अड्डे पर ढोल और गाजे- बाजे के साथ स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में भी उनका भव्य स्वागत किया गया. दिन का भोजन भी उन्होंने पार्टी कार्यालय में ही किया.कुम्हरार विधान सभा में विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा, कमला वर्मा, कमलेश कुमार, अरुण माइकल, संजय ठाकरे, मीना देवी, चन्द्रमणि सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें