Advertisement
युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता जल्द
सात निश्चय : जनवरी के तीसरे सप्ताह से चयनित 913 युवाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होने लगेंगे पैसे पटना : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता (एसएचए) में आवेदन करनेवाले बेरोजगार युवाओं को जनवरी के तीसरे सप्ताह से भत्ता मिलने लगेगा. पहले चरण में अब तक चयनित 913 युवाओं के बैंक खातों में एक हजार […]
सात निश्चय : जनवरी के तीसरे सप्ताह से चयनित 913 युवाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होने लगेंगे पैसे
पटना : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता (एसएचए) में आवेदन करनेवाले बेरोजगार युवाओं को जनवरी के तीसरे सप्ताह से भत्ता मिलने लगेगा. पहले चरण में अब तक चयनित 913 युवाओं के बैंक खातों में एक हजार रुपये महीने की दर से दिसंबर और जनवरी महीने के दो हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये जायेंगे.कुछ दिनों बाद अन्य युवाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे. राज्य के सभी जिलों में चलनेवाले डीआरसीसी (डिस्ट्रिक रिसोर्स एंड काउंसेलिंग सेंटर) के जरिये एसएचए के लिए दो लाख 43 हजार 965 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 25 फीसदी आवेदन रद्द हो गये हैं. शेष आवेदनों की जांच होगी. इसके बाद बैंक खातों को लिंक करने के बाद इनमें भत्ता ट्रांसफर करने की कवायद शुरू हो जायेगी.
स्वयं सहायता भत्ता पिछले वर्ष दिसंबर से ही मिलना था, लेकिन बैंकों से योग्य आवेदकों के खातों को लिंक करने के काम में देरी होने की वजह से जनवरी से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
तीन छात्रों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड: राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना भी इसके साथ चल रही है. इसके तहत अब तक छह हजार 351 छात्रों ने आवेदन किया है. तमाम जांच के बाद सही पाये गये छात्रों को इसका लाभ देने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक राज्य के तीन छात्रों को यह मिल चुका है. इसमें एक नालंदा, एक समस्तीपुर और एक मुजफ्फरपुर जिले का छात्र है.
इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य के सभी सरकारी बैंकों के साथ एकरारनामा कर लिया गया है. छात्रों के आवेदनों की शुरुआती जांच के बाद इन्हें संबंधित बैंकों को ट्रांसफर करने का काम तेजी से किया जा रहा है. ताकि छात्रों को क्रेडिट कार्ड मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement