Advertisement
वार्ड सदस्य को हाइवा ने रौंदा, गयी जान
दनियावां. दनियावां-फतुहा एनएच 30 ए पर हाइवा ने साइकिल सवार को रौंद डाला, जिसकी मौत इलाज के क्रम में दनियावां के निजी क्लिनिक में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दनियावां प्रखंड की खरभैया पंचायत के कंचनपुर गांव निवासी जनक सिंह के पुत्र सुधांशु सिंह(48 वर्ष) जो वार्ड सदस्य […]
दनियावां. दनियावां-फतुहा एनएच 30 ए पर हाइवा ने साइकिल सवार को रौंद डाला, जिसकी मौत इलाज के क्रम में दनियावां के निजी क्लिनिक में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दनियावां प्रखंड की खरभैया पंचायत के कंचनपुर गांव निवासी जनक सिंह के पुत्र सुधांशु सिंह(48 वर्ष) जो वार्ड सदस्य भी हैं, दनियावां बाजार से साइकिल से घर जा रहे थे.
वे जब दनियावां-फतुहा एनएच 30 ए पर दनियावां हाइस्कूल के आगे गैस एजेंसी के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा रौंद डाला, जिससे वे साइकिल समेत सड़क किनारे रखे बालू के ढेर में ट्रक के नीचे आ गये. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें दनियावां के निजी क्लिनिक में भरती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के सूचना मिलते ही सुधांशु की पत्नी, बच्ची और परिजन दनियावां पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement