पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर नोटबंदी को लेकर प्रहार किया है. प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की काट के लिए राजद द्वारा आयोजित ‘काम की बात’ कार्यक्रम के बाद आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए रघुवंश ने भाजपा नीत केंद्र की सरकार को ‘झांसा राम’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उसने बड़े-बड़े दावे किये पर उसका कोई बेहतर परिणाम सामने नहीं आ सका है.
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सरकार नोटबंदी को लेकर पूरी तरह विफल साबित हुयी है. इसलिए अब कैशलेस सोसाइटी की बात कर रही है.राजदकेवरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार नोटबंदी के दौरान 62 दिनों में 63 बार कानून में बदलाव कर चुकी है और ऐसा कर तुगलक भी इनके सामने छोटा पड़ गया है. अभी नोटबंदी के प्रभाव को अच्छा दिखाने में गोयबल्स भी हल्के पड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से उत्पन्न परिस्थिति के कारण लोगों को हो रही परेशानी को राजद बर्दाश्त नहीं करेगा और पटना के गांधी मैदान में आगामी मार्च में विशाल रैली का आयोजन करेगी.