35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी भारतीयों को प्रोत्साहित कर रहा बिहार : मंत्री

पटना : उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में प्रचुर मात्रा में है उर्वर भूमि. यहां जल तथा सस्ता एवं कुशल श्रम संसाधन भी हैं. स्थापित होनेवाले उद्योगों को एक बहुत बड़ा बाजार बिहार उपलब्ध कराता है. औद्योगिकिकरण के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का राज्य सरकार द्वारा तेजी से विकास किया […]

पटना : उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में प्रचुर मात्रा में है उर्वर भूमि. यहां जल तथा सस्ता एवं कुशल श्रम संसाधन भी हैं. स्थापित होनेवाले उद्योगों को एक बहुत बड़ा बाजार बिहार उपलब्ध कराता है. औद्योगिकिकरण के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का राज्य सरकार द्वारा तेजी से विकास किया जा रहा है, जो प्रवासी भारतीयों कोप्रोत्साहित कर रहा है. उद्योग मंत्री ने बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा कि बिहार के हस्तशिल्प काफी आकर्षक हैं. आयोजन स्थल पर लगाये गये विभिन्न राज्यों के स्टॉल की तुलना में बिहार के स्टॉलों पर प्रवासी भारतीयों की सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है.
इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार में औद्योगिकिकरण को तेज गति देेने के लिये सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016, बिहार स्टाट-अप नीति, 2016 लागू की गयी है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वैसे उद्योगों को कलस्टर के रूप में विकसित भी किया जा रहा है. उद्योग विभाग द्वारा हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम और चमड़ा उद्योग को चयनित कर उन्हें कलस्टर के रूप में विकसित करने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘हैंडीक्राफ्ट ऑफ बिहार एवं हैंडलूम ऑफ बिहार’ का विमोचन किया.
कल से विलंब शुल्क के साथ भरायेगा इंटर की परीक्षा का फॉर्म
लवार से विलंब शुल्क के साथ इंटर के परीक्षार्थी फाॅर्म भर पायेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रविवार तक इंटर परीक्षा का फाॅर्म 6.16 लाख परीक्षार्थियों ने भरा है. मैट्रिक परीक्षा के फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जनवरी है.
पटना : इंटर परीक्षा, 2017 के लिए सोमवार को बिना विलंब दंड के फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि है. मंगलवार से विलंब शुल्क के साथ इंटर के परीक्षार्थी फाॅर्म भर पायेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रविवार तक इंटर परीक्षा का फाॅर्म 6.16 लाख परीक्षार्थियों ने भरा है. मैट्रिक परीक्षा के फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जनवरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें