Advertisement
अब परीक्षा केंद्रों पर ही होगी ओएमआर शीट की स्कैनिंग
पटना : नये साल में सीबीएसइ की प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न में आवश्यक बदलाव होगा. परीक्षा संपन्न होने के साथ ही अब परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट की ऑन स्पॉट स्कैनिंग की जायेगी. अप्रैल, 2017 में इंजीनियरिंग के लिए जेइइ मेन और मेडिकल के लिए नीट की प्रतियोगी परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. सीबीएसइ ने इसकी […]
पटना : नये साल में सीबीएसइ की प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न में आवश्यक बदलाव होगा. परीक्षा संपन्न होने के साथ ही अब परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट की ऑन स्पॉट स्कैनिंग की जायेगी.
अप्रैल, 2017 में इंजीनियरिंग के लिए जेइइ मेन और मेडिकल के लिए नीट की प्रतियोगी परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. सीबीएसइ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो ओएमआर शीट की स्कैनिंग परीक्षा केंद्र पर ही सुपरिटेंडेंट, ऑब्जर्वर, इनवेस्टीगेटर और सीबीएसइ रिप्रेजेंटेटिव की मौजूदगी में किया जायेगा.
ऑफलाइन परीक्षार्थी ज्यादा : जेइइ मेन में पटना जोन से ऑफलाइन परीक्षार्थी ही परीक्षा में अधिक शामिल होते हैं. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा होने के कारण रिजल्ट घोषित करने में देरी होती है. नीट का एग्जाम पूर्णत: ऑफलाइन ही लिया जाता है. नयी व्यवस्था से नीट का रिजल्ट भी जल्द घोषित हो सकेगा. 30 अगस्त से पहले मेडिकल कॉलेजों में नामांकन लेना आसान हो जायेगा.
जेइइ मेन की परीक्षा जिन परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी, वहां स्कैनर सीबीएसइ की ओर से लगाया जायेगा. परीक्षा के बाद सारे ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर उसे सीबीएसइ के पास सीधे भेज दिया जायेगा. बताया गया कि ओएमआर शीट को बोर्ड तक लाना और फिर उसे कंप्यूटर में फीड कर रिजल्ट तैयार करने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में एग्जामिनेशन सेंटरों पर ओएमआर शीट की स्कैनिंग होने से प्रक्रियाओं में समय कम लगेगा. साथ ही ओएमआर शीट में किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं बचेगी.
ऑफलाइन परीक्षा के लिये लागू : सीबीएसइ के अनुसार जेइइ मेन एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोंनों तरह से ली जाती हैं. ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर आधारित होने के कारण ओएमआर शीट सीधे सीबीएसइ के पास पहुंच जाता है. लेकिन ऑफलाइन परीक्षा की ओएमआर शीट परीक्षा केंद्रों से बाद में आती है. ऐसे में शीट की स्कैनिंग करके सॉफ्ट कॉपी बनाया जायेगा. इस प्रक्रिया से जेइइ मेन का रिजल्ट पहले के मुकाबले जल्द प्रकाशित किया जा सकेगा. ज्ञात हो कि 2 अप्रैल को जेइइ मेन का ऑफलाइन एग्जाम लिया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा 8 और 9 अप्रैल को आयोजित होगी.
पटना : 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र के अटेंडेंस शीट की जांच रेंडमली की जायेगी. जांच में देखा जायेगा कि कितने विद्यार्थी स्कूल में उपस्थित हैं. अटेंडेस की जांच अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर महीने की होगी. इस दौरान स्कूलों के पठन-पाठन की स्थिति व सिलेबस पर भी पूरी नजर होगी. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह जांच रेंडमली की जायेगी. किसी भी दिन डीइओ खुद स्कूल जाकर अटेंडेंस की जांच करेंगे.
गलत रिपोर्ट पर नोटिस : जिला शिक्षा कार्यालय ने तमाम स्कूलों को अटेंडेंस रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है. रजिस्टर में किसी तरह का फेरबदल करने पर प्राचार्य को जवाब देना होगा. गलत रिपोर्ट देने पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भेजा जायेगा. ऐसे प्राचार्य का वेतन भी रोका जा सकता है. बताया गया कि स्कूलों को हर 10 दिनों पर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये थे. लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement