एनएमसी. पीजी की मान्यता पर ग्रहण
Advertisement
तीन विभागों की पीजी की मान्यता रद्द होगी
एनएमसी. पीजी की मान्यता पर ग्रहण मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने दर्ज की आपत्ति पटना सिटी : मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने नालंदा मेडिकल काॅलेज(एनएमसी) में व्याप्त कमियों को देखते हुए तीन विषयों में पीजी की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया है. एमसीआइ के फैसले के बाद तीन बैच के छात्रों में संशय […]
मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने दर्ज की आपत्ति
पटना सिटी : मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने नालंदा मेडिकल काॅलेज(एनएमसी) में व्याप्त कमियों को देखते हुए तीन विषयों में पीजी की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया है. एमसीआइ के फैसले के बाद तीन बैच के छात्रों में संशय की स्थिति बन गयी है.
जानकारों की मानें , तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अस्पताल में सीटी स्कैन व एमआरआइ समेत अन्य जीवनरक्षक उपकरणों की कमी के साथ-साथ शिक्षकों की कमी को दरसाते हुए यह निर्णय लिया है. जिन विभागों में पीजी की मान्यता को रद्द किये जाने का निर्णय लिया गया है,उनमें अस्पताल के मेडिसिन, निश्चतेना व बॉयोकेमेस्ट्री विभाग शामिल हैं. तीनों विभागों में काउंसिल ने दो-दो सीट पीजी के लिए उपलब्ध करायी थी. काउंसिल के इस फैसले के बाद वर्ष 2011 से 2017 के बीच तीन बैच के छात्रों की डिग्री पर सवाल खड़ा हो गया है. जानकारों ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 में विभाग में नामांकन ही नहीं लिया गया. हालांकि,
इस मामले में कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद का कहना है कि एमसीआइ की चिट्ठी मिली है. इसके आलोक में मान्यता बरकार रखने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए सूचित किया जायेगा. प्राचार्या ने उम्मीद जतायी है कि सब कुछ ठीक-ठाक हो जायेगा. पीजी की मान्यता को लेकर शिशु रोग विभाग पर भी तलवार लटक रही है. हालांकि, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. संसाधनों की कमी से मान्यता की तलवार यहां भी लटक रही है. इधर, मान्यता रद्द होने के बाद से छात्रों में निराशा के भाव उत्पन्न हो गये हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement