27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी ग्रिड होंगे अंडर लिंक्ड

कवायद. 24 घंटे बिजली के लिए दुरुस्त हो रहा है संचरण पटना : बिजली के क्षेत्र में सरकार के 24 गुणा 7 कंसेप्ट को अमली जामा पहनाने के लिए सभी ग्रिडों को आपस में जोड़ा जा रहा है. इस पर 1000 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लिया गया है. ग्रिडों […]

कवायद. 24 घंटे बिजली के लिए दुरुस्त हो रहा है संचरण
पटना : बिजली के क्षेत्र में सरकार के 24 गुणा 7 कंसेप्ट को अमली जामा पहनाने के लिए सभी ग्रिडों को आपस में जोड़ा जा रहा है. इस पर 1000 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लिया गया है. ग्रिडों को अपग्रेड कर डबल सर्किट तार से जोड़ा जायेगा. बिजली कंपनी अगले साल के अंत तक हर घर में 24 घंटे क्वालिटी बिजली पहुंचाने के मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा करने में कंपनी जुटी है. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिव्यूशन सिस्टम को दुरुस्त किये जा रहे हैं.
राज्य में अभी 106 ग्रिड हैं. इस साल के अंत तक इसकी संख्या डेढ़ सौ हो जायेगी. बिजली कंपनी इस योजना पर काम कर रही है कि सभी अनुमंडलों में ग्रिड हो. संचरण की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है. बिजली की खपत राज्य में लगातार बढ़ रही है. अभी राज्य में 81 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं.
बिजली की बढ़ती मांग और सातों दिन 24 घंटे बिजली की आपूर्ति को देखते हुए आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है. पिछले एक दशक में इसमें काफी प्रगति भी हुई है. 2005 में राज्य में मात्र 45 ग्रिड थे. 2016 में यह संख्या बढ़कर 104 हो गयी है. 48 ग्रिड का निर्माण चल रहा है. इस साल के अंत तक यह संख्या 152 हो जायगी.
ग्रिड के साथ-साथ संचरण लाइन भी बढ़ायी जा रही है. ग्रिडों को आपस में जुड़ने और डबल सर्किट तार का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अगर कोई ग्रिड फेल करेगा या तार में खराबी आयेगी तो दूसरे ग्रिड से आपूर्ति शुरू हो जायेगी. इस दिशा में जोर-शोर से काम चल रहा है. ग्रिड में ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है. अभी राज्य में लगभग 10 हजार सर्किट किलोमीटर तार है. इसे साल के अंत तक 12500 सर्किट किलोमीटर करने का लक्ष्य है. अभी राज्य में 7000 मेगावाट बिजली लेने की क्षमता है, जिसे साल के अंत तक 8000 मेगावाट करने की है. अभी राज्य में 4000 से 4200 मेगावाट बिजली की मांग है. इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
निर्माण पर होनेवाले खर्च
132-33 केवीए के ग्रिड में 20 एमवीए के ट्रांफाॅर्मर पर 20 करोड़ और 50 एमवीए ट्रांसफाॅर्मर लगाने पर 25 करोड़
220-132-33 केवीए के ग्रिड के निर्माण पर 60 से 70 करोड़
ट्रांसमिशन लाइन पर 60 से 80 लाख सर्किट किलोमीटर
पावर सब स्टेशन के निर्माण पर 8 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें