27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए 314 योजनाओं का लक्ष्य तय

पटना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1191 करोड़ की लागत से 314 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. इसमें चार नयी योजनाएं भी शामिल की गयी हैं. शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने बिहार राज्य बाढ़ नियंत्रण पर्षद की सिंचाई भवन में हुई बैठक में अभियंताओं को यह निर्देश दिया. बैठक के […]

पटना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1191 करोड़ की लागत से 314 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. इसमें चार नयी योजनाएं भी शामिल की गयी हैं. शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने बिहार राज्य बाढ़ नियंत्रण पर्षद की सिंचाई भवन में हुई बैठक में अभियंताओं को यह निर्देश दिया.
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में बक्सर-कोइलवर के बीच दायां तटबंध में पांच स्लुइस गेट का निर्माण एवं छह किलोमीटर में नये तटबंध का निर्माण किया जाना है. इस पर 40.58 करोड़ खर्च होंगे. मोकामा टाल क्षेत्र में हरोहर नदी पर बलगूदर में एंटी फ्लड स्लूइस के निर्माण के अलावा खनुआ सोता, डुमना सोता, गायघाट सोता एवं लंगड़ी पाइन पर भी एंटी फ्लड स्लुइस का निर्माण किया जायेगा. इस पर 188.5 करोड़ खर्च होंगे.
प्रस्तावित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी एवं पुलिस लाइन, किशनगंज के सुरक्षात्मक कार्य के लिए भी 43.86 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. जल संसाधन मंत्री ने बताया कि कोसी बराज के डाउन स्ट्रीम में 17 किमी की लंबाई में नेचुरल चैनल को एक्टीवेट करने के लिए 35.47 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बैठक में स्वीकृत दो योजनाओं यथा पथराहा छड़की और विशुनपुर छड़की की योजना को संशोधित कर पायलट चैनल का निर्माण, बोल्डर रिवैटमेंट और बोल्डर स्टड का निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी. इस्माइलपुर बिंद टोली बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए 51.9 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें