पटना : जल्द ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पटना के दो जगहों पर अनवरत परिवेशिय वायु गुणवत्ता प्रबोधन केंद्र (प्रदूषण मापक यंत्र) स्थापित होगा. यंत्र लगाने के लिए बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से भेजे गये दो स्थलों के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. शहर के दो स्थलों इको पार्क और आइजीआइएमएस में केंद्र खोले जाने के लिए पर्षद की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था. अब जल्द ही एजेंसी काम शुरू करेगी.इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से टेंडर भी निकाला गया है.
चारों ओर 15 मीटर ओपेन एरिया जरूरी : परिवेशीय वायु गुणवत्ता केंद्र के लिए चारों ओर 15 मीटर का ओपेन स्पेस जरूरी है. साथ ही यह स्थल रोड से न तो सटा होना चाहिए और न ही रोड से बहुत अंदर. यानी वाहन और पब्लिक का अावागमन होता हो. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस आदि की सुविधा को देखते हुए केंद्र की स्थापना की जाती है. ऐसे में इको पार्क और आइजीएमएस में ये सभी मानक पूरे हो पा रहे हैं.