बाढ़: बेलछी थाने के लाखाचक गांव में रिश्ते को शर्मसार करते हुए पुत्र ने पिता को केरोसिन छिड़ कर मारने का प्रयास किया. इसके बाद पूरी तरह झूलसे पिता को उसने कमरे में कैद कर रखा, ताकि पुलिस को घटना की भनक नहीं मिल सके. किसी तरह पुत्र की चंगुल से छूट कर पिता ने बेलछी पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित गणोश कुमार उर्फ गोल्डन को राइफल तथा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
इलाज कराने के बजाय पिता को कमरे में किया कैद : जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कारु यादव के साथ घरेलू झंझट को लेकर उसके पुत्र गणोश कुमार ने जान मारने की नीयत से केरोसिन छिड़ ़कर आग लगा दी. इसमें कारु गंभीर रूप से झुलस गया. उनके चीखने पर उनकी पत्नी , पुत्री एवं परिवार के अन्य सदस्य बचाने आये और किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से कारु यादव के सिर से लेकर छाती तक झुलस गये. जख्मी पिता की चिकित्सा कराने की जगह पुत्र ने पुलिस के से बचने के लिए उन्हें कमरे में कैद कर लिया.
गुरुवार की रात कारु घर के लोगों व पुत्र के सो जाने के बाद किसी तरह छुप कर बेलछी थाने पहुंचे और अपने साथ हुए हादसे की जानकारी देते हुए सुरक्षा मांगी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने जख्मी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलछी में उपचार के लिए भरती कराया . इसके बाद जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित गणोश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान घर की तलाशी में अनाज रखनेवाली मिट्टी की कोठी से देसी पिस्तौल व बंदूक बरामद किये गये.