Advertisement
अब सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में डिजिटल अटेंडेंस
पटना : सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी डिजिटल अटेंडेंस बनायेंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के लिये इस बार से डिजिटल अटेंडेंस शुरू करने जा रहा है. परीक्षा के दौरान अब मैनुअल अटेंडेंस नहीं बल्कि डिजिटल अटेंडेंस बनेगा़ एग्जामिनेशन हॉल में मौजूद एग्जामिनर हर परीक्षार्थी से डिजिटल अटेंडेंस लेंगे. इसके लिये […]
पटना : सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी डिजिटल अटेंडेंस बनायेंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के लिये इस बार से डिजिटल अटेंडेंस शुरू करने जा रहा है. परीक्षा के दौरान अब मैनुअल अटेंडेंस नहीं बल्कि डिजिटल अटेंडेंस बनेगा़ एग्जामिनेशन हॉल में मौजूद एग्जामिनर हर परीक्षार्थी से डिजिटल अटेंडेंस लेंगे. इसके लिये एक मशीन होगा, जिस पर एक विशेष पेन के माध्यम से अटेंडेंस लिया जायेगा. इस सीट को रीजनल ऑफिस भेजा जायेगा.
जेइइ मेन अौर नीट में भी होगा लागू : 10वीं और 12वीं बोर्ड के अलावा सीबीएसइ डिजिटल अटेंडेंस को जेइइ मेन और नीट मेडिकल एग्जाम में भी इसे लागू करेगा. इसके बाद इसे यूजीसी नेट में भी लागू किया जायेगा.
परीक्षा फाॅर्म वाले हस्ताक्षर ही करें डिजिटल अटेंडेंस सीट पर : सीबीएसइ जल्द ही स्कूलों को डिजिटल अटेंडेंस संबंधित जानकारी देगी. निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी वही हस्ताक्षर करें, जो हस्ताक्षर परीक्षार्थी ने परीक्षा फाॅर्म में किया है़. 15 जनवरी से स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम होगा. इस एग्जाम में भी डिजिटल अटेंडेंस लिया जा सकता है. सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो जेइइ और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा में डिजिटल अटेंडेंस से फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ना आसान होगा़
इंटर का मॉडल पेपर वेबसाइट पर अपलोड
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के परीक्षार्थियों की तैयारी बढ़िया हो, इसके लिए मॉडल पेपर देना शुरू कर दिया है. बुधवार को इंटर के छह विषयों के मॉडल पेपर बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर अपलोड कर दी गयी है. परीक्षार्थी मॉडल पेपर को वेबसाइट से डाउनलोड कर अपनी तैयारी कर सकते हैं. इसके बाद हर दिन किसी-न-किसी विषय के माॅडल पेपर को अपलोड किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर का मॉडल पेपर समिति की वेबसाइट पर डाली जा रही है. दो दिनों में इंटर और मैट्रिक के सभी विषयों के मॉडल पेपर को अपलोड कर दिया जायेगा.
उत्तर के साथ है प्रश्नपत्र के फार्मेट में : हर विषय के मॉडल पेपर का उत्तर भी दिया गया है. मॉडल पेपर को प्रश्नपत्र के फार्मेट में बनाया गया है. हर प्रश्न के अंक भी निर्धारित किये गये हैं. परीक्षार्थी अपनी तैयारी समय सीमा के साथ अंकों के अनुसार कर सकते हैं.
पटना. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी जोराें पर है. जहां एक तरफ परीक्षा फाॅर्म भरवाने का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ परीक्षा के बाद मूल्यांकन संबंधित तैयारी भी बिहार बोर्ड कर रहा है. हर दिन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग की जायेगी.
समिति कार्यालय इस बार कोडिंग के लिये निजी एजेंसी की मदद लेगी. समिति की मानें तो बार कोडिंग समय से संपन्न हो जाये, इसके लिये एजेंसी को लगाया जायेगा. हर उत्तर पुस्तिका के लिए अलग बार कोड होगा़ उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग भी जिला मुख्यालय में करने का निर्णय लिया गया है.
लाखों उत्तर पुस्तिका लाने में होगी परेशानी : समिति कर्मचारियों की मानें तो इंटर और मैट्रिक मिला कर लगभग 30 लाख परीक्षार्थी होंगे. ऐसे में सभी उत्तर पुस्तिकाओं को समिति कार्यालय लाना और फिर स्कैनिंग करवाने में अधिक समय लगेगा. इस कारण स्कैनिंग का काम जिला मुख्यालय में ही किया जायेगा. इसके लिए डीएम के संरक्षण में जगह तय कर सारे उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग की जायेगी.
कंपार्टमेंटल परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को समिति कार्यालय लाया गया था और सारे उत्तर पुस्तिकाआें की स्कैनिंग की गयी थी.
सॉफ्ट काॅपी की जांच करेंगे शिक्षक
कंपार्टमेंटल की तरह एनुअल परीक्षा में भी सॉफ्ट उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जायेगी. प्रदेश भर में मूल्यांकन केंद्र बनाया जायेगा.
किस मूल्यांकन केंद्र पर किस जिले की उत्तर पुस्तिका जायेगी, यह ऑनलाइन ही तय होगा. किसी भी मूल्यांकन केंद्र को इस बार पता नहीं होगा कि कहां कि उत्तर पुस्तिका किस मूल्यांकन केंद्र पर गयी है. सारे उत्तर पुस्तिका बार काेडिंग के साथ एक ही सर्वर में रखी जायेगी. इस सर्वर से सारे मूल्यांकन केंद्र जुड़े होंगे. सर्वर से ही संख्या के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं की सॉफ्ट कॉपी भेजा जायेगा.
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थी होंगे. इस कारण बार कोडिंग का काम एजेंसी को दिया जायेगा. बार कोडिंग में किसी तरह की गड़बड़ियां न हो, इसके लिये पूरा इंतजाम किया जा रहा है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement