पहुंची पुलिस ने खदेड़ कर मजदूरों व नाव मालिकों को पकड़ लिया और थाने ले गयी. आरोपितों को छुड़ाने के लिये पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर अन्य लोग थाना परिसर में जुटे रहे. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा की गयी शिकायत पर पुलिस ने बालू में गिरफ्तार नाविक मजदूरों में हल्दी छपरा बदल टोला निवासी कियोटी मांझी, सातआना निवासी विनोद कुमार, टिल्हारी के संजय कुमार, भवानी टोला के सुपन राय, भोजपुर उदंवत नगर के रणजीत समेत 33 नाविकों को मनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये लोग अवैध तरीके से खेतों से बालू खनन कर रहे थे.
Advertisement
मनेर में 33 नाविक और मजदूर गिरफ्तार
मनेर: मंगलवार को रामपुर दियारा स्थित बालू घाट पर अवैध तरीके से जबरन नाविकों द्वारा किये जा रहे अवैध खनन का ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया. इसके बाद भी नाविक नहीं माने, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने रंगे हाथ 33 नाविकों व मजदूरों को गिरफ्तार कर […]
मनेर: मंगलवार को रामपुर दियारा स्थित बालू घाट पर अवैध तरीके से जबरन नाविकों द्वारा किये जा रहे अवैध खनन का ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया. इसके बाद भी नाविक नहीं माने, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने रंगे हाथ 33 नाविकों व मजदूरों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन नावों को भी जब्त किया है.
बताया जाता है कि रामपुर दियारा गांव के निकट सोन नदी के किनारे रहे किसानों के कई बीघा खेतों में लगी फसल को बालू निकासी के लिए नाविको ने नष्ट कर दिया और जबरन मिट्टी काट कर बालू निकासी कर नावों पर लादने लगे. खेतों को कटता व बालू खनन होता देख कर किसानों ने जम कर विरोध किया, लेकिन विरोध के बाद भी मजदूरों और नाविकों ने किसानों की एक ना सुनी. वे खेतों को काट कर अवैध तरीके से बालू खनन करते रहे. इस बात की सूचना किसानों ने मनेर पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement