27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल से विवि में लागू होगा सीबीसीएस

स्नातक की पढ़ाई. अब अपनी पसंद का विषय चुन सकेंगे छात्र, इंटर में संकाय की नहीं होगी बाध्यता पटना : अगले शैक्षणिक सत्र 2017- 18 से राज्य के विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड सिस्टम लागू करने का आग्रह राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद ने कुलाधिपति से आग्रह किया है . इस संबंध में परिषद के राज्य परियोजना […]

स्नातक की पढ़ाई. अब अपनी पसंद का विषय चुन सकेंगे छात्र, इंटर में संकाय की नहीं होगी बाध्यता
पटना : अगले शैक्षणिक सत्र 2017- 18 से राज्य के विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड सिस्टम लागू करने का आग्रह राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद ने कुलाधिपति से आग्रह किया है . इस संबंध में परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के. सेंथिल कुमार ने सोमवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर निर्देश देने का आग्रह किया है. इस सिस्टम के तहत राज्य के विश्वद्यिालयों में पढ़ने वाले छात्र अपनी पसंद का विषय चुन सकेंगे. इंटर चाहे किसी फैकल्टी में किया हो ग्रेजुएशन में विषय चुनने की आजादी होगी. शैक्षणिक सत्र 2016-17 में ही इसे चालू करने की योजना थी.
निदेशक के. सेंथिल कुमार ने बताया कि सीबीसीएस लचीला और रोजगारोन्मुखी होगा. छात्र यदि सत्र के बीच में किसी विशेष परिस्थिति में किसी पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र अपने विस्ववद्यिालय के अंदर या किसी दूसरे विवि के किसी कॉलेज में ट्रांसफर कराना चाहें तो उनको क्रेडिट के साथ ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. पहले विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम शैक्षणिक सत्र 2016-17 से ही लागू होना था.
पटना : इंटर के बाद सोमवार से मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म भी भराना शुरू हो गया. ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भराने के लिये तमाम प्राचार्य को यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम प्राचार्य को अावेदन फार्म में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर लेने का निर्देश दिया है. बिना परीक्षार्थी के हस्ताक्षर के आवेदन को एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा. इससे पहले समिति की ओर से सेंटप एग्जाम के रिजल्ट के अनुसार ही विद्यार्थी की परीक्षा फार्म भर पायेंगे.
25000 ने भरा इंटर का फाॅर्म
इंटर का परीक्षा फार्म भी ऑन लाइन भराया जा रहा है. 29 दिसंबर से चल रहे ऑन लाइन परीक्षा फार्म में अब तक लगभग 25 हजार परीक्षार्थी ने ही परीक्षा फार्म भरा है. स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी होने के कारण अभी ऑन लाइन परीक्षा फार्म की संख्या काफी कम है. समिति सूत्रों की माने तो छुट्टी होने के कारण परीक्षा फार्म भरने में छात्रों की संख्या कम है. इस कारण इंटर के परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ायी जायेगी. ज्ञात हो कि इंटर के परीक्षा फार्म की बिना विलंब दंड के नौ जनवरी तक भरा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें