27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण : अहलुवालिया

पटना : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एसएस अहलुवालिया ने कहा है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदयुवा किसानों को प्रशिक्षण देगा. अहलुवालिया आइसीएआर, पूर्वी क्षेत्र में पत्रकारों को संबाेधित कर रहे थे. आइसीएआर परिसर में हो रहे रिसर्च का मुआयना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खेती को लाभकारी बनाने के लिए […]

पटना : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एसएस अहलुवालिया ने कहा है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदयुवा किसानों को प्रशिक्षण देगा. अहलुवालिया आइसीएआर, पूर्वी क्षेत्र में पत्रकारों को संबाेधित कर रहे थे. आइसीएआर परिसर में हो रहे रिसर्च का मुआयना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खेती को लाभकारी बनाने के लिए एकीकृत खेती को बढ़ावा देने के पक्ष में हैं. इससे कम लागत में किसानों की आमदनी को बढ़ायी जा सकती है.
प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि कृषि एक बार फिर उत्तम पेशा बन जाये. प्रशिक्षण के लिए युवा किसानों के चयन के बारे में उन्होंने कहा कि इनका चयन कृषि विज्ञान केंद्रों के किसान क्लब के माध्यम से होगा. उन्हें आइसीएआर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें परिसर में ही खाने-पीने, रहने आदि के इंतजाम होंगे. इसके पूर्व आइसीएआर के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि कृषि में शोध के दौरान वैज्ञानिक यह ध्यान में रखें कि उनके लिए चैलेंज आबादी, जलवायु परिवर्तन आदि हैं.
पूर्वी राज्यों में हरित क्रांति और इस क्षेत्र के किसानों की समस्या के बारे में भी अहलुवालिया ने अधिकारियों के साथ विमर्श किया.
नीतीश असली सरदार : पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अहलुवालिया ने कहा कि बिहार सरकार ने प्रकाश पर्व की अच्छी तैयारी की है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है. गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व की अच्छी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार असली सरदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें