Advertisement
घने वन क्षेत्र के रूप में चार जिले होंगे विकसित
पटना : वन एवं पर्यावरण विभाग गया, औरंगाबाद, जमुई और बांका को सघन वन क्षेत्र के रूप में विकसित करेगा. चारों जिलों के 14,188.73 हेक्टेयर क्षेत्र का वन विभाग ने घने वन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया है. चारों जिलों के वन क्षेत्र को घने वन क्षेत्र के रूप में […]
पटना : वन एवं पर्यावरण विभाग गया, औरंगाबाद, जमुई और बांका को सघन वन क्षेत्र के रूप में विकसित करेगा. चारों जिलों के 14,188.73 हेक्टेयर क्षेत्र का वन विभाग ने घने वन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया है.
चारों जिलों के वन क्षेत्र को घने वन क्षेत्र के रूप में विकसित करने को विभाग भू-जल संरक्षण, मिट्टी क्षरण रोकने, वृक्षों की संख्या बढ़ाने, पर्यावरण सुधारने और युवकों को सामुदायिक रोजगार उपलब्ध कराने के मोरचे पर काम करेगा. चारों जिलों के वन क्षेत्र को घना बनाने पर वन विभाग 7.73 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
वन एवं पर्यावरण विभाग ने चारों जिलों के वन क्षेत्र को घना बनाने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दिया है. नये साल में इस मोरचे पर विभाग के चारों अंचल युद्ध स्तर पर काम शुरू करेगा.
गया वन क्षेत्र में बारचट्टी, गुरुपा, अतरी और इमामगंज, बांका में कटोरिया, बौंसी, खदर, सुग्गा माथर, देवासी, टोना पत्थर, गंगटी, ककवारा, डूमर घाट, राजदह और बल्की, जमुई में झाझा, चकाई, हरखार, सोखो, भाखा, माधव भितिया और सतभैय्या व औरंगाबाद में मदनपुर, महाराजगंज, छाली-डोर, दुलेर, मनोहारी और खुरुनदान को सघन वन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा. फिलहाल चारों जिलों के वन क्षेत्र में 5.13 लाख शीशम, सागवान, पीपल, बेल, शरीफा और वट वृक्ष लगे हैं. सघन वन क्षेत्र के रूप में चारों जिलों में शीशम-सागवान,पीपल और बेल आदि के 1.12 लाख पौधे लगाये जायेंगे. नये पौधे सिंचाई व खाद के कारण मृत या कमजोर न पड़े, इसके लिए चारों जिलों के वन क्षेत्र में जल छाजन का काम भी वन विभाग बड़े पैमाने पर करायेगा. घना वन क्षेत्र बनाने की योजना में वन विभाग कम-से-कम 20 हजार मजदूरों को लगायेगा.
यही नहीं, चारों जिलों के 10 हजार युवाओं को सामुदायिक लाभकारी रोजगार भी उपलब्ध करायेगा. सामुदायिक लाभकारी रोजगार योजना के तहत चारों जिलों के युवक कारपेटिंग, फर्निचर निर्माण, पौधाशाला, पशु-पालन और जलावन की लकड़ी का व्यवसाय कर सकेंगे. इसके लिए वन विभाग स्थानीय युवाओं को विशेष प्रशिक्षण भी देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement