Advertisement
हरिमंदिर साहिब के ऊपर बगैर अनुमति उड़ा ड्रोन
सिटी एसपी ने देखा तो तत्काल नीचे उतरवाया फोटोग्राफर ने जानकारी नहीं होने का दिया हवाला पटना : हफ्ते भर पहले गांधी मैदान में बगैर अनुमति ड्रोन उड़ाये जाने के मामले में अभी जांच रिपोर्ट आयी भी नहीं थी कि रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में ड्रोन उड़ाने का मामला प्रकाश में आया […]
सिटी एसपी ने देखा तो तत्काल नीचे उतरवाया
फोटोग्राफर ने जानकारी नहीं होने का दिया हवाला
पटना : हफ्ते भर पहले गांधी मैदान में बगैर अनुमति ड्रोन उड़ाये जाने के मामले में अभी जांच रिपोर्ट आयी भी नहीं थी कि रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में ड्रोन उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. यूके से आयी एक संगत के फोटोग्राफर ने रविवार की दोपहर गुरुद्वारा के ठीक ऊपर बगैर अनुमति के ड्रोन उड़ाया. हालांकि ठीक उसी वक्त मौके पर मौजूद सिटी एसपी सायली धूरत की नजर उस पर पड़ गयी और उन्होंने तत्काल उसे नीचे उतारवाया.
इसके बाद जब सिटी एसपी ने पड़ताल की तो फोटोग्राफर ने जानकारी नहीं होने का हवाला देकर क्षमा मांग ली. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. दरअसल तख्त साहिब में यूके से संत बाबा मोहिंदर सिंह का जत्था आया हुआ है. इसी संगत में से फोटोग्राफर सुखविंदर सिंह ड्रोन उड़ा कर तख्त साहिब परिसर में फोटोग्राफी कर रहा था. तख्त साहिब में मौजूद नगर पुलिस अधीक्षक सायली की अचानक इस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने ड्रोन उड़ाने से रोक दिया.
गांधी मैदान मामले में अब तक रिपोर्ट तैयार नहीं
वहीं, गांधी मैदान टेंट सिटी में बगैर अनुमति ड्रोन उड़ाये जाने के मामले में सिटी एसपी की रिपोर्ट डीएम को मिल गयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि गांधी मैदान में ड्रोन उड़ाने के मामले में लगभग रिपोर्ट तैयार हो गयी है और जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि अभी तक रिपोर्ट पूरी तरह से कंपायल नहीं हो पायी है. प्रकाश पर्व शुरू होने के बाद रिपोर्ट की फाइल को तैयार करने में समय लग रहा है.
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच हुई है और इसमें किसी को भी बचाने की बात नहीं है. दूसरी ओर अधिकारियों की मानें, तो इस मामले जांच की रफ्तार काफी धीमी है. इस कारण से समय बढ़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement