35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी जी! अमीरों से बलिदान मांगकर देखो, दो मिनट में आपको अपदस्थ कर देंगे : लालू

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार की शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद ट्विटर पर तल्ख प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मोदीजी चुनौती है? बलिदान, त्याग इत्यादि की कथा और परमार्थ की बातें अपने अमीर मित्रों को सुनाकर देखो. दो […]

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार की शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद ट्विटर पर तल्ख प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मोदीजी चुनौती है? बलिदान, त्याग इत्यादि की कथा और परमार्थ की बातें अपने अमीर मित्रों को सुनाकर देखो. दो मिनट में आपको अपदस्थ कर देंगे.

इसके साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछते हुए कहा कि कहां है रिपोर्ट कार्ड? क्यों नहीं बताया कि कितना कालाधन आया? कितना अबतक बैंकों में जमा हुआ? कितनी नौकरी गयी? जीडीपी को कितना नुकसान हुआ?

राजद प्रमुख ने सवालों की झड़ी लगाते हुए ट्विटर पर सवाल किये कि मोदी ने क्यों नही बताया? Economy को कितना नुकसान हुआ? इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी? एफडीआई में कितनी गिरावट हुई? नये नोट छापने पर कितना खर्च हुआ? उन्होंने अपने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद ट्विटर पर कई ट्वीट करते हुए कहा कि 50 दिन-50 दिन चिल्लाने वाले ने डेडलाइन नहीं बतायी? प्रधानमंत्री का देश को सरेआम गुमराह करना शुभ संकेत नही है. ऐसे PM पदपर कोई भरोसा नहीं करेगा. आज का उबाऊ भाषण सबूत है कि PM ने भी नोटबंदी को फेल मान लिया है. उसका कहीं कोई जिक्र नहीं. अगर एक भी उपलब्धि होती, तो पीट-पीट कर ढोल फाड़ देते.

उन्होंने कहा कि मोदी जी इस शुद्धि यज्ञ में गरीबों की बलि चढ़ाने का अधिकार आपको किसने दिया है? दम है, तो कभी अपने पूंजीपति मित्रों से बलि और त्याग मांगकर देखो.

सैंकड़ों लोगों की जान एवं 25 करोड़ लोगों की नौकरी खाने के बाद भी संवेदनहीन व हदयहीन #TwitterRaja ने एक शब्द अफसोस का भी नहीं कहा. उन्होंने ट्वीट किया कि टांय-टांय फिस. देश सोमवार से फिर लाइन में लगेगा. नववर्ष की संध्या पर इतना भाव-हीन, प्रभाव-हीन, उत्साह-हीन, घुटनों के बल रेंगता हुआ pre बजट भाषण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें