पटना सिटी: जलापूर्ति पाइप को ठीक करने के लिए खोदे गये गड्डे को मिट्टी से ढकने के कारण बुधवार की देर रात गांधी मैदान से गायघाट की ओर आ रहे ट्रक का पिछला चक्का गड्डे में धंस गया.
नतीजतन अशोक राजपथ पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया. करीब आठ घंटे तक जाम की स्थिति बनी थी. स्थिति यह रही कि स्कूली बच्चों को पैदल की आवाजाही करनी पड़ी. इतना ही नहीं गायघाट से गांधी मैदान के बीच चलनेवाले बस, स्कूली बस व अन्य बड़े वाहनों का परिचालन मार्ग बदल हुआ था.
क्रेन से निकाला गया
दरअसल मामला यह है कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मसजिद के पास बुधवार की रात यह हादसा हो गया, जिसमें ट्रक का पिछला चक्का गड्डे में धंस गया. चालक जितना गड्डे से निकालने की कोशिश करता, स्थिति और बिगड़ जाती. गुरुवार की सुबह पांच बजे से ही दिनचार्या आरंभ होने के साथ ही जाम भी गहराने लगा. जाम की यह स्थिति करीब आठ घंटे दोपहर दो बजे तक बनी रही. इसी बीच पुलिस ने ट्रक को निकालने के लिए क्रेन मंगाया, जहां क्रेन की मदद से दोपहर दो बजे ट्रक को निकाला गया. स्थिति यह रही कि मुख्य मार्ग होने व दुर्घटना स्थल के पास परिचालन वनवे होने से जाम की समस्या गंभीर हो गयी थी.