Advertisement
बैंकों में नहीं दिखे पुराने नोट जमा करनेवाले ग्राहक
पटना : पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बैंक खातों में जमा करने का शुक्रवार अंतिम दिन था. लेकिन, किसी भी बैैंक में वह भीड़ नहीं दिखी, जैसी बैंक अधिकारी उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, जो लोग अंतिम दिन भी पुराने नोट जमा नहीं कर पाये, उनके लिए 31 मार्च तक रिजर्व बैंक […]
पटना : पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बैंक खातों में जमा करने का शुक्रवार अंतिम दिन था. लेकिन, किसी भी बैैंक में वह भीड़ नहीं दिखी, जैसी बैंक अधिकारी उम्मीद कर रहे थे.
हालांकि, जो लोग अंतिम दिन भी पुराने नोट जमा नहीं कर पाये, उनके लिए 31 मार्च तक रिजर्व बैंक में पुराने नोट बदलवाने का विकल्प खुला है. अमान्य नोट जमा करने के अंतिम दिन प्रभात खबर टीम ने बैंकों का हाल जाना.
दोपहर 12 बजे : एसबीआइ की श्रीकृष्णापुरी शाखा में 30-35 लोगों की भीड़ दिखी. पुराने नोट जमा करनेवाले काउंटर पर तीन लोग लाइन में खड़े थे. अधिकतर काउंटर खाली थे. यहां टोकन सिस्टम होने के कारण लोग आराम से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक में तो महज दस-बारह लोग ही दिखे. इनमें से चार-पांच लोग जमा करनेवाले काउंटर पर थे, निकासी काउंटर पर अधिक भीड़ थी.
दोपहर एक बजे : कोतवाली स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में आज 20 से 25 लोग दिखे. जमा करनेवाले काउंटर पर केवल दो लोग ही थे. वहीं, निकासीवाले काउंटर पर चार लोग. सहायक महाप्रबंधक आरके लाल ने बताया कि पुराने नोट को लेकर कहीं हलचल नहीं है. बैंक खुलने के बाद अब तक आठ-दस लोग ही पुराने नोट बदलने अाये हैं. मौर्या लोक परिसर में स्टेट बैंक और देना बैंक में सामान्य दिनों से कम लोग पुराने नोट बदलने आये.
दोपहर 1.30 बजे : डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में महज 15-20 लोग ही दिखे. नोट जमा करने काउंटर पर तीन लोग खड़े थे. अन्य लोग पास बुक अपडेट और चेक जमा करने आये थे.
दोपहर 2 बजे : गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और विशेषीकृत वैयक्तिक बैंकिंग शाखा में सामान्य दिनों के अपेक्षा आज पुराने नोट बदलनेवालों की संख्या कुछ ज्यादा देखी गयी. जमा करनेवाले काउंटर पर 20 लोग लाइन में खड़े थे. महिलाओं के लिए विशेष काउंटर खोला गया था. लेकिन, इस काउंटर पर आठ-दस महिलाएं पुराने नोट बदलने के लिए लाइन में लगी थी. इसमें अधिकांश बुजुर्ग महिलाएं थी. मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राहकों की संख्या अधिक रही.
आरबीआइ से लौटना पड़ा 30 महिलाओं को वापस
पटना : आरबीआइ के बाहर शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे लगभगडेढ़ सौ से अधिक लोग लाइन में खड़े थे. इनमें पचास से अधिक महिलाएं शामिल थीं. इनमें से सौ सेे अधिक लोग पुराने नोट नहीं बदल सके, इनमें तीस महिलाएं शामिल थीं. जिन लोगों ने एक बजे से पहले फाॅर्म दिया था. उन्हें ही लंच के बाद पुराने नोट बदलने का मौका मिला. यहां एक ही काउंटर पर फाॅर्म की जांच चल रही थी. बताया गया कि शुक्रवार को करीब सौ लोग ही पुराने नोट बदल सके. कंकड़बाग की राधिका सिंह ने बताया कि घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी प्रवेश नहीं मिला. पुराने नोट बदलनेवालों को दस और पांच रुपये के सिक्के दिये जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement