35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना उतरे बगैर कोलकाता गयी फ्लाइट, छूटे यात्रियों का हंगामा

कम विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान को उतरने की नहीं दी अनुमति पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाली अंतिम फ्लाइट में हुई घटना पटना : पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यात्री फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर उतारने की बजाय कोलकाता डायवर्ट किये जाने से […]

कम विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान को उतरने की नहीं दी अनुमति
पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाली अंतिम फ्लाइट में हुई घटना
पटना : पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यात्री फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर उतारने की बजाय कोलकाता डायवर्ट किये जाने से आक्रोशित थे. हंगामा कर रहे यात्री मिस हुयी फ्लाइट के बदले दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराये जाने की मांग कर रहे थे. मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर आर एस लाहौरिया ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट को पटना के बजाये कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. उन्होंने बताया कि छूटे यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करायी जायेगी.
अंतिम फ्लाइट को लेकर हुआ हंगामा : नयी दिल्ली जानेवाली इंडिगो की अंतिम फ्लाइट में सवार होने के लिए देर शाम सभी यात्री पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. इसी बीच पटना एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ये सूचना जारी की गयी कि विजिबिलिटी १०० मीटर से भी कम होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं करायी जा सकती. फ्लाइट को डायवर्ट कर कोलकाता ले जाया जा रहा है.
इतना सुनते ही यात्री हंगामा करने लगे. इसके बदले दूसरी फ्लाइट की मांग करने लगे. एयरपोर्ट डायरेक्टर आरएस लाहौरिया ने कहा कि सेफ्टी मेजर्स को ध्यान में रखते हुए प्लेन को कोलकाता डायवर्ट किया गया है. विजिबिलिटी बहुत कम है, इसीलिए फ्लाइट लैंड कराने का खतरा नहीं मोला जा सकता. यात्रियों से बातचीत कर मसले का समाधान निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें